225+ Best Independence day quotes in Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स ईन हिंदी

Independence day thought

ना पूछो ज़माने को, की क्या हमारी कहानी है !!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी है !!

ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये !!
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए !!

वो जनाजे को भी खुद पे नाज हुआ था !!
मंज़र ए शहीद जब उसके दर पे आया था !!

नाम पूछोगे तो सिर्फ इन्कलाब आएगा !!
बात अगर वतन की है तो जुबां पे सिर्फ हिन्दुस्तान आएगा !!

Independence day quotes in Hindi

वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा !!
सुना है आज देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है !!

स्वतंत्रता की यह भावना हमें जीवन में सफलता और गौरव !!
प्राप्त करने में मदद करे, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!

एक दिन मन ही मन हमने ख्वाब बुन लिया !!
औरों को दुपट्टा रास आया मैंने तिरंगा चुन लिया !!

आज भारत के झंडे के साथ आपका हौसला बुलंद हो !!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!

Independence day quotes in Hindi

यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का !!
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का !!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं !!
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है !!

Independence day quotes in Hindi

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं !!
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !!

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी !!
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Wife shayari in Hindi 
  2. Best Mausam shayari in hindi

Leave a Comment