200+ Best Karwa Chauth Quotes in Hindi | करवा चौथ कोट्स ईन हिंदी

Karwa chauth shayari for wife in hindi

अब तो आ ही गया चाँद !!
सनम तुम भी आ जाओ !!
बनकर धड़कन सीने में मेरे !!
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ !!

इस जीवन में मुझे !!
जो मिला है तेरा साथ !!
दुःख सारे मिट गए !!
हुआ खुशियों का आगाज़ !!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !!

सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं !!
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं !!
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में !!
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

व्रत करवा का है बहुत ही मधुर प्यार का दिल !!
की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का बिछियां पैरों में हो !!
माथे पर बिंदिया हर जन्म में मिलन हो हमारा !!
पिया करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !!

निकल आया है चाँद बादलो में !!
होनी अब हर मनोकामना पूरी !!
हो लम्बी उम्र मेरे पति की !!
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी !!

हम तो भूख से मर रहे हैं यहाँ !!
पर आपको हमारी कद्र हैं कहाँ !!
आज हैं हमारा करवा चौथ !!
आपके पिला दो पानी !!
और दूर करो हमारी परेशानी !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

पूरा दिन हैं आज हमारा उपवास !!
पति आये जल्दी ये ही है आस !!
ना तोड़ना हमारी ये आस !!
क्यूँ की आज हैं करवा चौथ !!
आज ना करना हमारा उपहास !!

दिल खुशियों का आशियाना हैं !!
इसे दिल में बसाये रखना !!
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए !!
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना !!

Karwa Chauth Quotes in Hindi

सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे !!
प्रार्थना यही कि एकदूजे से आप कभी न रूठे !!
दो जिस्म एक जान बनकर यूं ही बीत जाए जिंदगानी !!
हैप्पी करवाचौथ !!

सूरज ने पूछा हे फूलो से !!
आज तुम इतने खुश क्यों हो !!
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुए !!
आज प्यारा सा करवा चौथ है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Mausam shayari in hindi
  2. Best Reality Life Quotes In Hindi 

Leave a Comment