Ma ki shayari in hindi
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम !!
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !!
जनाब जिंदगी की किताब में !!
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !!
कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है !!
सच तो ये है कि मां है तो हम है !!
मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है !!
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है !!
Maa shayari in Hindi
वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है !!
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया !!
Maa shayari in Hindi
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ऐ खुदा !!
तू जिसे आदमी बनाता है,वो उसे इंसान बनाती है !!
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!
Maa shayari in Hindi
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है !!
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है !!
उसमे,उससे,उसपर,ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!
इसे भी पढ़ें :-