हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Radha krishna shayari in hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Radha krishna shayari in hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Radha krishna shayari in hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be fine, with this we brought a post with Radha krishna shayari in hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Radha krishna shayari in hindi, So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Radha krishna shayari in hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Radha krishna shayari in hindi
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कन्हैया दिल में है याद तेरीहोठों पे नाम तेरा
मेरे दिल में बसने वालेतेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
Radha krishna shayari in hindi
रिश्तो की लंबीकतारों से क्या लेना
दिल से हो तो मेरा कृष्ण ही काफी है।
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
Radha krishna shayari in hindi
कर लो भजन राधा रानी का
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं।
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
एक सच्चा तेरा साथ है
सच्ची तेरी हर बात है,
पड़ता नहीं अब फर्क मुझे
कि कौन मेरे साथ है।
इसे भी पढ़ें :-
Radha krishna quotes
हे कान्हा !मैं कौन सा ऐसा कर्म करूं
कि तेरे चरणों में जगह पा जाऊं।।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
छोड़ कर दुनिया को मै तुझ मेंसमा जाऊं
कर दे कुछ ऐसी कृपा की नजर
कि मै मुझ में ही तुझ को पा जाऊं।
Radha krishna shayari in hindi
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
Radha krishna shayari in hindi
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरेये दुआ मांगी हैं।।
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें :-
True love radha krishna quotes in hindi
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
पता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
Radha krishna shayari in hindi
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए।
।।जय राधे कृष्णा।।
Radha krishna shayari in hindi
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी।
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।
Radha krishna shayari in hindi
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए सब सुख पाए।
।।जय श्री राधे।।
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे, नाच नचावें।
।।जय श्री राधे कृष्णा।।
इसे भी पढ़ें :-
Radha krishna quotes in hindi
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है।
राधे कृष्ण राधे कृष्ण
Radha krishna shayari in hindi
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
Radha krishna shayari in hindi
राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है।
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में
कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
Radha krishna shayari in hindi
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
।।जय श्री राधेकृष्ण।।
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा।
दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
।।जय श्री कृष्णा।।
इसे भी पढ़ें :-
Radha krishna status
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
मन की आंखों से रब का दीदार करो,
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो,
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।
बहुत खूबसूरत है मेरे
ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और
कृष्ण पर ही खत्म।
Radha krishna shayari in hindi
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
Radha krishna shayari in hindi
हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
Radha krishna shayari in hindi
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए।
इसे भी पढ़ें :-
Krishna caption for instagram
नन्हा सा फूल हूँ मैं,
चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार
कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।
हे अर्जुन के सारथी मुझको भी ऐसा ज्ञान दो,
तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो।
तू समझ ये बंदे,
प्रभु तुझसे दूर नहीं,
भक्तों को कष्ट मिले,
ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।
Radha krishna shayari in hindi
श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।
वह हृदय होता है ख़ास,
जिसमें बसते है राधा संग श्याम।
Radha krishna shayari in hindi
कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Radha krishna shayari in hindi
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
इसे भी पढ़ें :-
Krishna love quotes in hindi
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ।
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
Radha krishna shayari in hindi
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
Radha krishna shayari in hindi
आज वो पावन प्रेम कहाँ
कहां उनसी प्रेम कहानी है
कहां वो नटखट कृष्णा हैं
कहाँ वो राधा दिवानी है ।।
वेद प्रकाश वेदांत
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को कितना भी रोक लूँ, प्यार हो ही जाता है.
Radha krishna shayari in hindi
अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
इसे भी पढ़ें :-
Radha krishna caption for instagram
जो प्रेम को ना समझे वो तप कर ले,
मन में राधा-कृष्ण के नाम का जप करे ले.
कोई कह दो यशोदा से जाकर बातें अब बड़ी बनाने लगे है,
श्याम माखन चुराते-चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है.
राधा कृष्ण प्रेम शायरी
श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है.
Radha krishna shayari in hindi
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
Radha krishna shayari in hindi
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.
गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो, और
दिलो पर राज़ भी..
“मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं..
Radha krishna shayari in hindi
“मुरली मनोहर
ब्रज के धरोहर
वो नंदलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर सब दुःख हरनेवाला..
“हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए.
इसे भी पढ़ें :-
Radhe radhe quotes in hindi
“जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है..
“तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया..
“श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है , गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा , बारम्बार प्रणाम है..
Radha krishna shayari in hindi
“कान्हा खोजने से नहीं मिलते…
उसमें खो जाने से मिलते है..
“सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा..”
मेरे कान्हा
“बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं..
Radha krishna shayari in hindi
“प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी..
“अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे..
Radha krishna shayari in hindi
“मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता..
“श्याम तेरे नाम को होठो पर सजाया है मैंने
तेरे रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया तुम्हे ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छिपाया है मैंने..
इसे भी पढ़ें :-
Radha krishna status in hindi
“कान्हा तुम मुझे बासुरी बजाना सिखा दो
जिस तरह से तुम बासुरी से राधा राधा नाम
पुकारते हो उसी तरह मुझे भी
बासुरी से कान्हा कान्हा कहना सिखा दो..
“किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई..
“डूबे ना वो नैया
चाहे तूफान आए या सुनामी
जिसकी नांव का मांझी..”
खुद है
Radha krishna shayari in hindi
“मन की आंखों से कान्हा का दीदार करो
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो..
“बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म..
“जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला..
Radha krishna shayari in hindi
“हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती..
“पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
Radha krishna shayari in hindi
“किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम
एक तुम्ही को चाहा है हमने और तुम्ही से दूर है..
“मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं..
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Radha krishna shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Radha krishna shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.