251+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Birthday wishes for best friend girl

सितारों से आगे भी कोई जहां होगा !!
जहां के सारे नजारों कि कसम !!
आपसे प्यारा वहां भी ना होगा !!
Happy Birthday !!

हर खुशी , खुशी मांगे आपसे !!
जिंदगी ,जिंदा दिली मांगे आपसे !!
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना !!
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !!
Happy Birthday !!

नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे !!
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें !!
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें !!
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम !!
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम !!
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा !!
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा !!
जन्मदिन मुबारक हो !!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ !!
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा !!
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये !!
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए !!
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको !!
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको !!
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं !!
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको !!
हैप्पी बर्थडे !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

आज दिन बड़ा शुभ आया है !!लगता है !!
आज के दिन फरिश्ता कोई आया है !!
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि !!
आज जन्मदिन आपका आया है !!
हैप्पी बर्थडे !!

हर एक समय ख़ुशी आपके गालो !!
पे रहे हर दुःख आपसे दूर रहे !!
जिसके साथ खिल उठे आपकी life !!
वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे !!

Happy Birthday Wishes in Hindi

खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे !!
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे !!
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी !!
कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें !!
Happy WaLa Birthday !!

आपका हर राह आसान हो !!
आपके हर राह पर खुशियाँ हो !!
आपका हर दिन खुबसूरत हो !!
हर दिन यही मेरी दुआ हो !!
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Love Quotes With Nature in hindi
  2. Best Travel Quotes In Hindi

Leave a Comment