love quotes with nature
रात बैठी थी आग के पास!
फिर याद आई वो शिमला की रात!!
वो तेरे प्यार की गर्मी थी!
उस साल कहाँ सर्दी थी!!
बारिशों की भी अपनी कहानी है!
जैसे अश्कों के साथ बहता पानी है!!

मैं बस किसी को चाहता हूं!
जो बारिश में मुझे चूम ले!!
जब मैं उदास होता हूं तो!
मुझे कस कर पकड़ लेता है!!
और जब मैं ठंडा होता हूं तो!
अपनी बाहों को मेरे चारों ओर लपेटता है!!
love quotes with nature
मुझे लगता है कि!
सबसे अच्छा प्यार वह है!!
जो हजारों बारिश से बच गया हो!

मासूम सी मोहब्बत का फ़राज़!
बस इतना सा फ़साना है!!
अम्मी घर से निकलने नहीं देती!
और मुझे डेट पर जाना है!!

इसे भी पढ़ें :-Happy Valentines day my love quotes in hindi
जैसा दर्द हो वैसा मंजर होता है!!
मौसम तो इंसान के अंदर होता है!
अजीज एजाज!!

love quotes with nature
दूर तक छाए थे बादल और
कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम
कभी आया न था
::कतील शिफाई;;
सुना है आज तुम!
फिर मुझसे खफा है!!
जाने कैसे मगर!
मौसमो को भी यह पता है!!

प्यासे दो दिल बरसो!!
बाद मिल रहे थे बिना!
मौसम के बरसात!!
तो होनी ही थी!
वाह मौसम आज तेरी अदा पर!!
दिल खुश हो गया!
याद मुझे आई और बरस तू गया!!

love quotes with nature