धड़कन मेरी तुमसे है !! आशिकी मेरी तुमसे है !! बताए तो कैसे बताए तुम को !! मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है !!

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो !! पहली किरण में चिडियो की चहक हो !! जब भी खोलो तुम अपनी पलके !! उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!

सब मिल गया आपको पाकर !! हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर !! सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ !! आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!

जादू है तेरी हर एक बात में !! याद बहुत आती हैं दिन और रात में !! कल जब देखा था मैंने सपना रात में !! तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में !!

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा !! तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा !! मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही !! तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा !!

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई !! इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई !! पाया सब कुछ दुनिया में मैं !! पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई !!

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको !! लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको !! भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना !! लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको !!

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं !! मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है !! तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो !! हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं !!

सूखे हुए पत्तो की तरह !! मुरझाये बैठे थे हम !! तुम बारिश बनकर आई !! और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी !!