इश्क है वही जो हो एक तरफा !! इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है !! है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ !! जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है !!
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको !! लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको !! भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना !! लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको !!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो !! होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो !! बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए !! कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो !!
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा !! सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !! न जाने क्या बात थी उनमे और हम में !! सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा !!
सब मिल गया आपको पाकर !! हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर !! सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ !! आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे !! आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें !! आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें !! कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे !!
जादू है तेरी हर एक बात में !! याद बहुत आती हैं दिन और रात में !! कल जब देखा था मैंने सपना रात में !! तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में !!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा !! तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा !! मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही !! तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा !!
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं !! मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है !! तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो !! हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं !!