कोई क्या समझे हमारी मोहब्बत !! कभी हम भी किसी की इंतज़ार किया करते थे !!

सुबह की पहली किरण के साथ !! तेरा आना भी कमाल है !!

न दिन न रात न नींद ना खवाब !! जानू अब तो बस आप ही आप !!

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की !! पहली ख्वाहिश भी तुम और आखरी भी तुम !!

कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फ !! आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!

सब तुझे चाहते होंगे !! तेरा साथ पाने के लिये !! मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये !!

गम को दिल से आजाद करना !! हँसी से दिल को आबाद करना !!

लाइफ चाहे कैसी भी हो !! बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए !!

कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी !! जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!