ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !! सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !! ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !! वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
न गुलफाम चाहिये ,न कोई सलाम चाहिये !! मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये !! और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे !! हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये !!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है !! दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है !! तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम !! मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !!
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा !! शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी !! जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख !! तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !!
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए !! ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !! ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को !! जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए !!
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं !! दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं !! सोचतें हैं आपसे क्या मांगे !! चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं !!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता !! आज़मा कर प्यार कभी पाAया नहीं जाता !! प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है !! बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता !!
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही !! हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही !! अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको !! और फिर किसी को दिखाओगे नही !!
कभी हँसा देते हो तुम , कभी रुला देती हो तुम !! कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम !! लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो !! तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम !!