मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे !! मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !! मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से !! किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !!

जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते !! दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते !! कुछ रिश्ते अनमोल होते है !! इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते !!

तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की !! जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की !! आरजू है की तुम हमारी हो जाओ !! बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की !!

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते !! रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते !! आप हमारे लिए इतने खास हो !! अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते !!

अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है !! तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो !! वो फिर भी आपका ही रहेगा !!

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे !! तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे !! तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ !! अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे !!

यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है !! मेरे दिल को खुशी से भर देती है !! खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को !! क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है !!

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे !! जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे !! जान बनके उतर जा उसकी रूह मे !! जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे !!

जब प्यार किसी से होता है !! हर दर्द दवा बन जाता है !! क्या चीज मोहब्बत होती है !! एक शख्स खुदा बन जाता है !!