300+ Best Takleef Shayari in Hindi | तकलीफ शायरी-Couplesquotes

Takleef quotes in hindi

काश कोई मेरे लिए गम सहे !!
काश कोई मेरी वजह से जिंदा रहे !!
काश कोई हो ऐसा जो ज़िन्दगी में !!
हमारी तकलीफ को अपनी कहे !!

ज़िन्दगी हमारी और हिस्सा आप हो !!
तकलीफ हमारी और हमदर्द आप हो !!
समझ नहीं आता हम आपके हे या आप हमारे !!
जैसे मेरी हर मुश्किलों के हल हे आपके सवारे !!

कीमत बता तू मुझे !!
सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की !!
बहुत तकलीफ होती है !!
तेरी यादों की सलाखों में !!

Takleef Shayari in Hindi

जाती हुई मय्यत देख के भी !!
वल्लाह तुम उठ कर आ न सके !!
दो चार क़दम तो दुश्मन भी !!
तकलीफ़ गवारा करते हैं !!

तकलीफ वो जो तड़पा दे !!
टीचर वो जो सजा दे !!
मोहब्बत वो जो वफ़ा दे !!
दुश्मन वो जो मरवा दे !!
और अपना वो !!
जो दिवाली की सफाई करवा दे !!

चेहरे अजनबी हो भी जायें !!
तो कोई बात नहीं लेकिन !!
रवैये अजनबी हो जाये !!
तो ज़िन्दगी भर बड़ी तकलीफ देते हैं !!

Takleef Shayari in Hindi

ढाई अक्षर की बात कहने में !!
कितनी तकलीफ उठा रखी है !!
तूने आँखों में छिपा रखी है !!
मैंने होंठो पे दबा रखी है !!

दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है !!
जो पहले से ही खुश हों !!
जो तकलीफ में होते हैं !!
उनके तो नंबर तक खो जाते है !!

हाथ तो उनके भी ज़ख्मी हुए होंगे !!
इस पत्थर दिल को तोड़ वो कहाँ खुश रहे होंगे !!
जब तोड़ा होगा हमारा दिल बेरहमी से !!
तकलीफ से उनके आँसू भी बहे होंगे !!

ज़िन्दगी में सिर्फ दर्द और गम पाया है !!
जो हमारा था हमने वो गवाया है !!
दूसरों को खुशी देने के लिए !!
खुद को तकलीफ से वाकिफ कराया है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Matlabi duniya status in Hindi
  2. Best Alone sad status in hindi

Leave a Comment