Safar shayari in hindi :- सफर यानि यात्रा जीवन भी एक अनोखा सफर है । किसी न किसी मंजिल की तलाश में हम सब सफर में रहता हैं । जिंदगी एक सफर है जो हम सभी को कई रंगों, चुनौतियों, सुख और दुखों से गुजरना पड़ता है यह सफर अनुभवों से भरा होता है । दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम सफर पर कुछ बेहतरीन शायरी आपके साथ साझा कर रहें है।
इस लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए एक से एक बेहतर Safar shayari in hindi, Safar quotes in hindi, Humsafar shayari in hindi,Best Safar Shayari, सफर शायरी, Zindagi safar shayari,Travel Shayari in Hindi जो आपको बहुत ही पसंद आने वाले हैं इनको आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं तथा photos भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Safar shayari in hindi
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा !!
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को !!
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा !!
ऑफिस के एक कमरे को !!
अपनी दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है !!
पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही !!
अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है !!
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ किसी को नहीं मिलती !!
इसीलिए हमे खूबसूरत जगहों पे घूमते रहना चाहिए !!
क्यूंकि हर खूबसूरत सफर में हम छोटी छोटी !!
ज़िंदगियाँ बिता सकते हैं खुशहाल होके !!
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा !!
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा !!
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि !!
किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो !!
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में !!
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं !!
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर !!
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं !!
दिल से मांगी जाए तो !!
हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती है !!
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में !!
रखना तू सबर मिल जाएगी तुझे मंजिल !!
इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र !!
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती है !!
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए !!
क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है !!
क्या पता कल हो ना हो !!
इसे भी पढ़ें : –
Safar quotes in hindi
मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर !!
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया !!
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है !!
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा !!
मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र !!
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा !!
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर !!
दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है !!
सत्य से पराजित होने के पूर्व !!
झूठ आधी दुनिया की यात्रा कर लेता है !!
इत्रर से कपड़ों को रमहकाना कोई बड़ी बात नहीं है !!
रमज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये !!
जिंदगी एक सफर है सुहाना !!
यहाँ कल क्या हुआ किसने जाना !!
जिंदगी जी लो अभी भी वक्त है !!
एक आप ही नहीं तन्हा इस भीड़ में !!
बस कंडक्टर सी हो गई है जिंदगी !!
सफर भी हररोज का है !!
और जाना भी कही नहीं !!
ये पूरी दुनिया एक समंदर है !!
इसमें तैरना आना भी ज़रूरी है !!
और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है !!
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन !!
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना !!
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन !!
अपने काबू में हर हालत रखना !!
इसे भी पढ़ें : –
Humsafar shayari in hindi
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का !!
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का !!
बढ़ाते रहना कदम मत रुकना कभी !!
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का !!
दर्द भरी राहें जब भी सफर में आयेंगी !!
देखना मंजिलों तक के तेरे इस सफर को !!
ये और ज्यादा बढ़ायेंगी !!
लिखावट तो खूब है इन लकीरों की !!
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया !!
मगर मंजिलो को लिखने तक का !!
किनारा तक नहीं छोड़ पाया !!
शाम हो रही है सफर में चलते चलते बदनाम हो रही है !!
जिन्दगीउस हमसफ़र की याद में जलते जलते !!
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही !!
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही !!
यूँ ही नहीं आगे हूँ मैं ज़िन्दगी के सफर !!
में !! की पीछे हटना मुझे नहीं आता !!
सफ़र से लौट जाना चाहता है !!
परिंदा आशियाना चाहता है !!
कोई स्कूल की घंटी बजा दे !!
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है !!
यूँ ही नहीं आगे हूँ मैं !!
ज़िन्दगी के सफर में !!
की पीछे हटना मुझे नहीं आता !!
सफ़र से लौट जाना चाहता है !!
परिंदा आशियाना चाहता है !!
कोई स्कूल की घंटी बजा दे !!
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है !!
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में !!
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं !!
इसे भी पढ़ें : –
Safar shayari in hindi 2 line
अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी !!
मंज़िल मिलती है मौत के बाद !!
क्या बताऊं कैसे गुज़र रही है !!
राह-ए-ज़िंदगी !!
शामें तन्हा है और रातें अकेली !!
ज़िंदगी के सफर में हिंदी वाला सफर करते रहिये !!
वर्ना अंग्रेजी वाला Suffer तो लगा ही रहेगा !!
माना की ज़िंदगी में गम बहुत है !!
कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां !!
कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं !!
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है !!
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा !!
हमसफ़र हो जाये बीत जाए पल भर !!
में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये !!
लिखावट तो खूब है इन लकीरों की !!
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया !!
मगर मंजिलो को लिखने तक का !!
किनारा तक नहीं छोड़ पाया !!
आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं !!
लेकिन यात्रा के लिए !!
हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं !!
यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं !!
तुझे तेरा हमसफर मुबारक !!
मुझे मेरा सफर मुबारक !!
मिलेंगे कभी राह में हम !!
तो होगा ये समा मुबारक !!
कोई कहता है मैं कातिल हूं !!
कोई कहता मैं काफिर हूं !!
वक्त की नजरों मे से मुसाफिर हूं !!
बस जिंदगी मैं खुद के काबिल हूं !!
इसे भी पढ़ें : –
Best Safar Shayari
मशहूर हो जाते हैं वो !!
जिनकी हस्ती बदनाम होती है !!
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर !!
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं !!
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का !!
इंतज़ार नहीं कर रहा !!
खुश होने के लिए कुछ सफर का !!
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं !!
कुछ सपने पूरे करने हैं !!
कुछ मंजिलों से मिलना है !!
अभी सफर शुरू हुआ है !!
मुझे बहुत दूर तक चलना है !!
सफ़र से लौट जाना चाहता है !!
परिंदा आशियाना चाहता है !!
कोई स्कूल की घंटी बजा दे !!
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है !!
सफ़र का मज़ा लेना है !!
तो सामान कम रखिए !!
जिंदगी का मज़ा लेना है !!
तो अरमान कम रखिए !!
वो इंसान कभी मार नहीं खा सकता !!
जिंदगी के सफर में !!
जिसको जीना बुरे हालातों ने !!
सिखाया हो !!
न थके है पाँव कभी !!
ना ही हिम्मत हारी है !!
मैंने देखे है कई दौर !!
और आज भी सफर जारी है !!
आगे सफर था !!
और पीछे हमसफ़र था !!
रुकते तो सफर छूट जाता !!
और चलते तो !!
हम सफर छूट जाता !!
हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है !!
इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने !!
न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है !!
तेरी रूह है से ज्यादा साथ !!
जीने का मज़ा तेरी परछाई में है !!
जीवन में साथ सफर से ज्यादा !!
जीने का मज़ा तेरी तन्हाई में है !!
इसे भी पढ़ें : –
सफर शायरी दो लाइन
निकल पड़े हो सफर में तो अंजाम जान लो !!
इन राहों पर मिलेंगी कई मुश्किलें !!
तुम थोड़ा सब्र से काम लो !!
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती है !!
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
ये रास्ता मुझे समझ नहीं आता !!
मुसाफ़िर हूँ मैं !!
और मंजिल का कुछ पता नहीं !!
ये रास्ते कहां तक हैं !!
इनका कोई किनारा क्यों नहीं दिखता !!
इस तन्हाई में कोई सहारा क्यों नहीं दिखता !!
अब घर में मैं मेहमान हो गया हूँ !!
रोज़ आता जाता हूँ !! यूही लगता है !!
अब बेघर हो गया हूँ मैं !!
ख्वाहिश में मेरी केवल इतना गम है !!
कि मैं तेरी यादो के सहारे !!
सफ़र में चलता जा रहा हूँ !!
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा !!
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा !!
तेरी जिंदगी की असलियत का जब तुझ पर असर होगा !!
ये सफ़र है !!
लगता है अब मेरा कोई घर नहीं !!
ताउम्र सफ़र में बिता दी ज़िंदगी मैने !!
अब लगता है कि सफ़र का हि हूँ मैं !!
असल में उस समय ही !!
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा !!
न मंजिल ही मिलती है !!
न कारवां ही मिलता है !!
जिंदगी के इस सफ़र में !!
न खुशियों का जहाँ मिलता है !!
परिंदे बे-ख़बर थे सब पनाहें कट चुकी हैं !!
सफ़र से लौट कर देखा कि शाख़ें कट चुकी हैं !!
इसे भी पढ़ें : –
सफर शायरी
रहेंगे दर्द जिंदगी में !!
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा !!
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को !!
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा !!
ज़िन्दगी का यह सफर !!
कुछ इस कदर सुहाना होना चाहिए !!
सितम भले हो हज़ार फिर भी !!
अंदाज़ शायराना होना चाहिए !!
तेरी रूह है से ज्यादा !!
साथ जीने का मज़ा तेरी परछाई में है !!
जीवन में साथ सफर से ज्यादा !!
जीने का मज़ा तेरी तन्हाई में है !!
निकल पड़े हो सफर में !!
तो अंजाम जान लो !!
इन राहों पर मिलेंगी कई मुश्किलें !!
तुम थोड़ा सब्र से काम लो !!
मेरी तन्हाइयों को दूर कर !!
मेरे प्यार के समंदर में कोई खो जाये !!
इस जिन्दगी के तनहा सफर में !!
किसी अपने का मिलन हो जाये !!
एक झूठ से दुनिया भर के आधे रास्ते पर जा सकते हैं !!
जबकि सच्चाई उसे अपने जूते पर डाल रही है !!
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे !!
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये !!
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है !!
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे !! रास्ता हो जाएगा !!
ज़िन्दगी के सफ़र में सबको साथ लेकर चलते रहो !!
वरना ज़िन्दगी अफ़सोस से भरी रहेगी !!
लोग चाहे जितना भी करीब हो !!
लेकिन हर कोई अकेला है !!
ज़िंदगी के इस सफर में !!
इसे भी पढ़ें : –
Zindagi safar shayari
दर्द भरी राहें जब भी सफर में आयेंगी !!
देखना मंजिलों तक के तेरे इस सफर को !!
ये और ज्यादा बढ़ायेंगी !!
अब सफर के ये रास्ते बड़े डराते है !!
मंजिल पास है अभी मगर !!
उस तक पहुँचने में भी अब हम घबराते है !!
हसीन सफर के हसीन नज़ारे है !!
लकीरों में ढूंढ रहें है मंजिल देखो !!
कमबख्त इतने किस्मत के मारे है !!
सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है !!
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी !!
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है !!
जरूरत कहा ख़तम होती है !!
जिंदगी के सफर में !!
चलते ही रहना पड़ेगा मंजिल को पाने में !!
न पूछो के मंजिल का पता क्या है !!
अभी बस सफर है !!
सफर का दीदार होने दो !!
जिंदगी एक ऐसा सफर है !!
जिसमें रुकावटें भी है और संघर्ष भी !!
खुशियां भी हैं और गम भी !!
समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ !!
रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन !!
सब मुझे अपने घर बुला रहे है !!
किसी को मंज़िल की भूख है !!
तो किसी को पैसों की प्यास है !!
पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है !!
सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में !!
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही !!
इसे भी पढ़ें : –
Safar shayari hindi
तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर !!
बोलबच्चन से लेखक तक का सफर जो तय करना हैं !!
एक सफर वो भी है जिसमें !!
पैर नहीं दिल दुखता है !!
कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं !!
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है !!
शौक ए सफर कहाँ ले गया हमें !!
हम जिसको छोड़ आये है मंजिल वहीं तो थी !!
मायूस हो गया हूं जिंदगी के सफर से इस कदर की !!
ना खुद से मिल पा रहा हूं ना मंजिल से !!
सैर कर दुनीया की गालिब जिन्दगानी फिर कहा !!
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहा !!
ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है !!
मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ !!
ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए !!
मेरा ये सफर है ए खुद से खुद की पहचान के लिए !!
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से !!
लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा !!
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल !!
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा !!
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में !!
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं !!
मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था !!
एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया !!
इसे भी पढ़ें : –
Travel Shayari in Hindi
जब भी सफर करो !! दिल से करो !!
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं !!
तेरी जिंदगी की असलियत का जब तुझ पर असर होगा !!
असल में उस समय ही शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा !!
यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना !!
जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना !!
जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है !!
एक तरफ ऑफिस !! दूसरी तरफ घर है !!
उम्र बिना रुके सफर कर रही है !!
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं !!
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है !!
मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है !!
जिंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी हसीन है !!
आसमान नीला और जमीन रंगीन है !!
पांव जमीन पर थे आसमान नजर में रहा निकला था !!
मंजिल के लिए लेकिन उम्र भर सफ़र में रहा !!
ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर !!
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर !!
हर मंजिल की एक पहचान होती है !!
और हर सफ़र की एक कहानी !!
जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल !!
अब फिर नहीं आएंगे !!
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की !!
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे !!
इसे भी पढ़ें : –
Suhana safar shayari
तेरे बिन इस सफर में ख़ाली अँधेरा है !!
तुम मिलों तो ये सफर खुद ही एक सवेरा है !!
रहा हूँ मैं खुद अनजान हूँ !!
की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है !!
ज़िन्दगी एक सफर है !!
यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है !!
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है !!
जिसका साथी सफर है !!
सफर की कठिनाइयां !!
मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं !!
मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर !!
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया !!
यात्रा करने से !!
सभी मानवीय भावनाओं में वृद्धि होती है !!
निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता !!
हमें उस तक का सफर तय करना होता है !!
पहाड़ों के बीच ऐशो आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती !!
मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है !!
घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके !!
बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके !!
जिंदगी को यादगार बनाते चलिए !!
इसलिए सफर पर जरूर चलिए !!
हम यात्रा करते हैं हम में से कुछ हमेशा के लिए !!
अन्य स्थानों !! अन्य जीवन !! अन्य आत्माओं की तलाश करते हैं !!
यात्रा आत्मनिरीक्षण के लिये !!
सबसे पुरस्कृत रूपों में से एक हो सकता है !!
कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए !!
मंज़िल न सही राह तो चाहिए सफ़र के लये !!
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में !!
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Safar shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Safar shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।