Mummy Papa Quotes In Hindi :-हेलो दोस्तो, हम सभी को यह पता है कि हमारे माता-पिता हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं | पूरी दुनिया में सिर्फ माता-पिता ही एक ऐसा दोस्त है जो सपने में भी अपने बच्चे का बुरा नहीं सोचता है | वे तो हमेशा हमारा भला ही चाहते है | माता-पिता के बिना दुनिया की हर ख़ुशी अधूरी है | हमारे माता-पिता है तो हमारा वजूद है, वरना कुछ भी नहीं है | इसीलिए कहा जाता है की हमेशा माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, उन्हें कभी भी दुःख नहीं देना चाहिए |
इस लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए एक से एक बेहतर Mummy Papa Quotes In Hindi , Miss you mummy papa quotes in hindi, Maa papa quotes in hindi, Love you mummy papa quotes in hindi जो आपको बहुत ही पसंद आने वाले हैं इनको आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं तथा photos भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
Mummy Papa Quotes In Hindi
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में !!
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में !!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये !!
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी !!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की !!
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते हैं !!
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं !!
माँ से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता !!
और बाप से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता !!
सब कहते तो हैं कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
पता नहीं फिर भी लोग अपने माँ बाप को क्यों भुल जाते हैं !!
इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है !!
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हों !!
आज हज़ारो के नोटों में भी वो ख़ुशी कहाँ !!
जो ख़ुशी माँ से मिलने वाले एक रुपये के सिक्के में होती थी !!
इज्जत भी मिलेगी शोहरत भी मिलेगी !!
सेवा करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी !!
मेरी दुनिया में मेरी जो इतनी शोहरत है !!
वह मेरे माता-पिता की बदौलत है !!
उसे जरूरत नहीं किसी पूजा और पाठ की !!
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की !!
दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया !!
केवल मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं !!
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !!
मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत है !!
और मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत !!
Miss you mummy papa quotes in hindi

दुनिया में ये दो इंसान कभी हमारा साथ नहीं छोड़ते !!
पहली ही हमारी माँ और दूसरे है हमारे पिता !!
माता-पिता के लिए दो शब्द
जिन बच्चों के माँ बाप उनके साथ हैं !!
उनके चारों धाम सदा उनके पास हैं !!
जब भी चलती हैं आंधियाँ मुश्किलों की !!
मुझे जरूरत लगती है माँ के आंचल की !!
बंद किस्मतों के भी ताले खुल जाते हैं !!
जब मेरे सर पर माता पिता के हाथ आ जाते हैं !!
जिस पल मेरे माता पिता खुश हो !!
वह पल जिंदगी में कभी खत्म ना हो !!
पूरी दुनिया में माता-पिता से बढ़कर !!
प्रेम करने वाला कोई शख्स नहीं होता !!
उन्हें नहीं जरूरत किसी पूजा पाठ की !!
जो करते हैं दिल से सेवा माँ बाप की !!
दुनिया के सारे रिश्ते नाते एक तरफ !!
माता पिता का प्यार एक तरफ !!
मिल जाते हैं दुनिया में हजारों लोग !!
मगर माँ-बाप कभी दोबारा नहीं मिलते !!
पिता का प्यार और माँ का दुलार !!
कहीं नहीं मिलता दुनिया में मेरे यार !!
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है !!
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है !!
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होता !!
और इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं !!
मेरे माता पिता की बदौलत हैं !!
दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती है !!
और फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं !!
इस दुनिया में आपकी जो भी पहचान है !!
वो आपके माँ बाप की वजह से है !!
Love you mummy papa quotes in hindi
मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत है !!
और मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत !!
मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यार !!
पर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात !!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी !!
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !!
हजारो रिश्ते निभाए हमने !!
लेकिन माता-पिता जैसा कोई नहीं !!
आग लगा दूंगी मैं उन ख्वाहिशों को !!
जिसके लिए मेरे माँ बाप को किसी के सामने झुकना पड़े !!
माँ की ममता और पिता की क्षमता !!
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है !!
मां बाबा तुम्हारे लिए जिंदगी में कुछ !!
ऐसा कर जाऊंगा कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा !!
दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया !!
केवल मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं !!
याद रखना माँ बाप उमर से नहीं !!
फिकर से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं !!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप !!
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !!
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ !!
कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे !!
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं !!
लेकिन देते बहुत कम हैं !!
मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है !!
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है !!
मां टूट जाती है !!
जब उसके कोई औलाद नहीं होती !!
माता-पिता के लिए दो शब्द
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है !!
जहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है !!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं !!
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं !!
इसे भी पढ़ें : –
- Best Beach Quotes in Hindi
- Best Pehli mulakat shayari in hindi
- Best Rose Day Shayari in hindi
- Best Instagram lash quotes for inspiration
Maa papa quotes in hindi
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ !!
खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो !!
मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है !!
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता !!
इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ !!
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !!
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं !!
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं !!
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं !!
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती !!
उस घर में कभी बरकत नहीं होती !!
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी !!
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी !!
माँ की ममता और पिता की क्षमता का !!
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं !!
याद रखना माँ बाप उमर से नहीं !!
फिकर से बूढ़े होते हैं कड़वा हैं मगर सच हैं !!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए !!
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं !!
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में !!
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली !!
जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा !!
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ !!
Miss u maa papa quotes in hindi
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं !!
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं !!
इस धरती पर कोई भी आपको आपके !!
माता पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता !!
जब आप छोटे थे तो आपके माता पिता ने आपको नहीं छोड़ा !!
इस लिए जब वो बूढ़े हो जाएं तो उन्हें भी मत छोड़िए !!
मेरे माता पिता मेरे हीरो हैं और मेरे हीरो रहेंगे !!
ओर किसी को में हीरो नहीं मानता !!
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता !!
अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
खूबसूरती की इन्तहा बे-पनाह देखी !!
जब मुस्कुराते हुए मैंने अपनी माँ देखी !!
“नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैं !!
मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था !!
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें !!
आप नहीं जानते के वो आपके लिए !!
कितने बलिदानो से गुज़रे हैं !!
अपने माता-पिता की सराहना करें !!
आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए !!
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं !!
माता और पिता ऐसे होते हैं !!
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता !!
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं !!
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए !!
कि जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है !!
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं !!
आज मैंने दुनिया में इतना जो नाम कमाया है !!
वह किसी और की नहीं !!
मेरे माता पिता की बदौलत पाया है !!
ना मंदिर में ना मस्जिद में !!
मुझे सुकून मिलता है !!
माँ बाप के कदमों में !!
आने वाली हर बला आसानी से टल जाती है !!
जिनके सर पर माँ-बाप की दुआएं हो !!
उनके आसपास कोई बला नहीं टिक पाती है !!
Mummy papa shayari in hindi
मेरे गुस्से को भी वो प्यार से भूलाती है !!
वह माँ है मेरी मुझे सीने से लगा कर !!
सब गम भुला देती है !!
जो औलाद अपने माता पिता को !!
खुश ना रख सके उन बच्चों की !!
हर इबादत बेकार है !!
माता-पिता चाहे कितने भी गरीब हों !!
लेकिन उनकी औलाद उनके लिए !!
राजा और रानी के समान ही होती है !!
माँ-बाबा जब आप साथ होते हो तो ऐसा लगता है !!
जैसे जिंदगी की सारी खुशियां मिल गई !!
और सारी कमियां पूरी हो गई !!
जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ !!
मेरे भगवान से ज्यादा !!
मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
माता-पिता हमें शहजादे की तरह पालते हैं !!
अत हमारा फर्ज है कि !!
बुढ़ापे में हम भी उन्हें बादशाहो की तरह रखें !!
एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए कि !!
जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है !!
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं !!
प्यार से बात करने तो हर जगह मिल जायेंगे !!
लेकिन इस दुनिया में बिना स्वार्थ के !!
केवल हमारे माता पिता ही प्यार दे सकते हैं !!
रुलाना यहाँ हर किसी को आता हैं !!
हँसाना भी हर किसी को आता हैं !!
जो हमे रोता देखकर ख़ुद भी रो पड़े वो माता पिता हैं !!
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार ही मिलता है !!
इस दुनिया में इसके अलावा तो दुनिया के हर रिश्ते में !!
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है !!
माता पिता के लिए शायरी !!
उस घर में कभी बरकत नहीं आती !!
जिस घर में माता-पिता की कदर नहीं होती !!
जिनका प्यार बिना किसी मतलब और !!
बिना स्वार्थ के पूरा जीवन मिलता है !!
वो है माता पिता !!
Mummy papa anniversary quotes in hindi
इस दुनिया में अगर माँ धरती है !!
तो पिता आसमान है !!
दोनों के बिना जीना बहुत मुश्किल है !!
माँ वो शख्सियत है !!
जो आपकी खामोशी भी !!
आसानी से पढ़ लेती है !!
पिता धूप से बचाने वाली !!
ठंडी छांव है और माँ !!
ठंडी हवा का झोंका है !!
माता-पिता के लिए दो शब्द
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं !!
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं !!
आप दोनों के बारे में जितना लिखूं उतना कम है !!
हमें हमेशा खुशियां देकर यह नहीं !!
बताया आपको कितना गम है !!
परिस्थतियां चाहे जैसी भी हो !!
लेकिन माँ बाब अपने बच्चों पर !!
कभी आंच नहीं आने देते हैं !!
हे भगवान बस इतना काबिल बनाना मुझे !!
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा !!
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ !!
वैसे तो हर चीज मिल जाती है !!
मोबाइल के पास लेकिन !!
नहीं मिलता सच्चा प्यार !!
माँ बाप के अलावा किसी और के पास !!
अपनी खुशियों को !!
हमारी खुशियों पर लुटा कर !!
जो बेहद खुश होते हैं !!
वो होते हैं माता-पिता !!
मैं रह सकता हूँ आपके बिना !!
यह सोचना बेकार है क्योंकि !!
माता-पिता के साथ से ही !!
चारों तरफ ढेर सारा प्यार है !!
ना उसे मजबूरियां रोक सकीं !!
ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं !!
आ गई माँ जो बच्चों ने याद किया !!
माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी !!
अपनी नींदों को भुला कर सुलाया हमको !!
अपने आँसू गिरा कर भी हँसाया हमको !!
जीवन में दुःख कभी ना देना उनको !!
ऊपर वाले ने माँ बाप बनाया जिनको !!
इसे भी पढ़ें : –
- Best Holi shayari in hindi
- Best love story shayari in hindi
- Blood In Blood Out Quotes Will Stay with You Forever
- Best Thomas Shelby Quotes on Life
Best quotes for parents
इन पैसो में कहां तुम को वफा मिलती है !!
माता पिता के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है !!
जरा प्यार की नजर से उन्हें देखो तो यारों !!
उनकी एक मुस्कान में भी जन्नत की अदा मिलती है !!
जब तूने इस धरती पर पहली सांस ली !!
तब तेरे माता-पिता ही तेरे सबसे पास थे !!
जब तेरे माता-पिता अंतिम सांस ले !!
तब तू ही उनके पास रहना !!
माँ बाप के बिना घर कैसा लगता है !!
इसका अगर अनुभव करना हो तो !!
सिर्फ एक दिन अपने अंगूठे के बिना !!
सारे काम अपनी उंगलियों से करके देखना !!
आपको माँ बाप की कीमत पता चल जाएगी !!
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार !!
ही मिलता है इस दुनिया में !!
इसके अलावा तो दुनिया के हर रिश्ते !!
में कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है !!
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको !!
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को !!
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको !!
अपनी नींदों को भुला कर सुलाया हमको !!
अपने आँसू गिरा कर भी हँसाया हमको !!
जीवन में खुद कभी ना देना उनको !!
ऊपर वाले ने माँ बाप बनाया जिनको !!
अपने माता पिता से प्रेम करें !!
और उनके साथ प्यार से पेश आएं !!
नहीं तो इस बात का पछ्तावा !!
उनके जाने के बाद होगा !!
अपने माता-पिता से प्यार करो !!
जब हम बड़े हो रहे होते हैं !!
तो हम अक्सर भूल जाते हैं !!
कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं !!
सब कुछ मिल जाता है !!
दुनिया में मगर याद रखना !!
की बस माँ-बाप नहीं मिलते !!
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली से !!
ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते !!
उस इंसान से दोस्ती मत करो !!
जो अपने माता पिता से ऊँची आवाज में बात करता हैं !!
क्योकि जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं कर सकता !!
वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगा !!
जब मेरे सर पर हाथ रख दे !!
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है !!
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे !!
जन्नत मिल जाती है !!
मेरी हर जरूरत को !!
आप दोनों ने पूरा किया है !!
जितनी मेरी औकात नहीं !!
मुझे उससे भी ज्यादा दिया है..!!
Best Lines For Mom and Dad
मैंने जाना है कि आपके अपने !!
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो !!
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे !!
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे !!
माता-पिता वो लोग नहीं हैं !!
जिनसे आपने जन्म लिया है !!
वे वो लोग हैं !! जो आप बनना चाहते हैं !!
जब आप बड़े हो जाते हैं !!
माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है !!
चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है !!
सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही सीखा जा सकता है !!
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा करना जानती है !!
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं !!
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
मां तुमने मुझे जिंदगी का मतलब सिखा दिया !!
मुझ जैसे निकम्मे को भी तुम ने एक अच्छा इंसान बना दिया !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं !!
मेरी माता पिता की बदौलत हैं !!
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं !!
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा !!
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे !!
Mummy papa quotes in hindi 2 line
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ !!
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हुँ !!
की मेरी तकदीर बुलँद है !!
जो माँ बाप की मजबूरी समझकर !!
अपने हालात को बदलते है !!
वही बच्चे आगे चलकर दुनिया में बड़ा नाम करते है !!
मेेरी अबतक की लाइफ मे मेरी मम्मी ने !!
मुझे केवल तभी शाबाश बेटा कहा हैं !!
जब जब मैंने घर पर कुछ तोड़ा है !!
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है !!
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो !!
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है !!
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है !! !!
वरना दुनिया के लिए तो हम कल !!
भी बादशाह थे और आज भी !!
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप !!
का प्यार क्यों भूल जाते हैं !!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद !!
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते !!
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली !!
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते !!
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं !!
हम उनकी तो पूजा करते हैं !!
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम !!
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते !!
माँ-बाप की तकलीफों को कभी !!
नजरअंदाज मत करना !!
जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के !!
तकिये पर भी नींद नहीं आती !!
सारी दुनिया जीत कर भी !!
वह लोग हारे हुए ही होते हैं !!
जिन्होंने अपने माता-पिता का !!
दिल नहीं जीता होता !!
जो लोग माता-पिता का !!
हाथ पकड़ कर चलते हैं !!
उन्हें कभी किसी के !!
पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती !!
मेरे सर पर जब उनका हाथ होता है !!
तो मुझ में हिम्मत आ जाती है !!
माता पिता के पैरों में ही !!
मुझे जन्नत नजर आती है !!
इसे भी पढ़ें : –
- Best Happy Dhanteras Quotes in Hindi
- Latest Saturday Good Morning Inspirational Quotes
- Best Chanakya Quotes in Hindi
- Best Teacher student jokes in hindi
Visit on my youtube channel :- Sunil Kumar official
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Mummy Papa Quotes In Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Mummy Papa Quotes In Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।