Mahadev shayari in hindi 2 line
जिस चाँद पर तुम्हे गुमान है !!
वो चाँद मेरे भोले के सिर पर विराजमान है !! !!
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं !!
वो एक भोला और एक सोमवार हैं !!
शिव साथ हैं तो !!
असंभव भी संभव हैं!
आता हूँ महाकाल तेरे दर _पे,अपना शिर्ष झुकाने को !!
100 जन्म भी कम है भोले ,अहसान तेरा चुकाने को !!
Mahadev shayari in Hindi
ना जिंदगी की ख़ुशी ना मौत का गम !!
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम !!
जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा !!
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा !!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है !!
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !!
क्या करु मैं अमीर बन कर !!
मेरा महादेव तो फकीरोँ का दिवाना है !!
Mahadev shayari in Hindi
जिस मुसीबत का ना कोई उपाय !!
उसका हल सिर्फ “ॐ नमः शिवाय !!
जो खुद के लिये मांगते है वो केवल भक्त होते है !!
जो सब के लिये मांगते है वो शिवभक्त होते है !!
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु !!
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु !!
मस्तक सोहे चन्द्रमा,गंग जटा के बीच !!
श्रद्धा से शिवलिंग को,निर्मल जल मन से सीच !!
इसे भी पढ़ें :-