551+ Best Mahadev shayari in Hindi | महादेव शायरी-Couplesquotes

महादेव शायरी हिंदी

भोलेनाथ !!
तुझसे ही सारी आस हैं !!
एक तू ही मेरा विश्वास हैं !!
कोई हो या ना हो !!
तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं !!

भोले के भक्त हैं हम !!
किसी के गुलाम नहीं !!
हर किसी के समझ में आ जाये !!
आम नहीं हम !!

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ !!
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ !!
भोले शंकर की पूजा करो !!
ध्यान चरणों में इनके धरो !!
हर हर महादेव !!

Mahadev shayari in Hindi

आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे !!
महाकाल नाम की दिवानगी न हो !!
जय श्री महाकाल !!

पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो !!
महादेव उसी की सुजते हैं !!
जिन्हे उन पर अटूट विश्वास हो !!

शिव की भक्ति कर ले जीवन सवंर जाएगा !!
और अगर क़िस्मत से शिव मिल गए !!
तो भवसागर तर जाएगा !!

Mahadev shayari in Hindi

कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते !!
महाकाल के दीवाने !!
किसी के बाप से डरा नहीं करते !!

वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं !!
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल !!
की आवाज सुन लेते हैं !!

वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं !!
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल !!
की आवाज सुन लेते हैं !!

फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव !!
की मुझे देखने वालो को भी !!
तुझसे मोहब्बत हो जाये !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Matlabi duniya status in Hindi 
  2. Best Alone sad status in hindi

Leave a Comment