भावनाएँ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये हमें अनुभवों को महसूस करने और समझने की क्षमता प्रदान करती हैं। भावनाएँ हमारे मनोबल को बढ़ावा देती हैं और हमें अपने आसपास की दुनिया को और भी समझने में मदद करती हैं। भावनाएँ विशेष तरीके से कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करती हैं। कविता, कहानी, चित्रकला, संगीत आदि कलाएँ भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम हो सकते हैं। इनके माध्यम से हम अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करते हैं और सहयोग, समर्थन या समझदारी की मांग नहीं होती, क्योंकि भावनाएँ आपसी संवाद का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं।
अक्सर भावनाएँ शब्दों से अच्छे से व्यक्त नहीं की जा सकती हैं, लेकिन ये हमारी नजरों, भावनाओं और व्यवहार में दिखते हैं। इसलिए हमें अपनी भावनाओं को समझने का प्रयास करना चाहिए और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना भी आवश्यक है।
इसीलिए आज की हमारी इस तजगी भारी पोस्ट में आपको Emotional shayari in hindi,Emotional breakup shayari in hindi,Emotional sad shayari in hindi,Emotional love shayari,Emotional shayari for love, Emotional love shayari in hindi,Love emotional shayari in hindi आदि पढने और अपने Friends और पार्टनर के साथ शेयर करने को मिलेंगे ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Emotional shayari in hindi
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही !!
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया !!
मुझमें इतनी तो खामियां नही !!
जितनी अब लोग गिना देते है !!
अरे वो पगली इश्क कर बैठी है मुझसे !!
कोई बताओ तो उसको मुसाफिर हूं मैं !!
Emotional shayari in hindi
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे !!
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे !!
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से !!
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे !!
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में !!
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं !!
अगर याद करना फितरत है आपकी !!
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !!
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे !!
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा !!
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा !!
Emotional shayari in hindi
जानने की कोशिश की थी तुमको !!
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया !!
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था !!
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया !!
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे !!
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे !!
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो !!
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे !!
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने !!
खुशियों से भरी जन्नत बना दिया !!
खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार !!
मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया !!
चेहरे पर हँसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है !!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional breakup shayari in hindi
माना कि तू नहीं है मेरे सामने !!
पर तू मेरे दिल में बसता हैं !!
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है !!
और हर सुख में मेरे साथ हसता है !!
प्यार में मौत से डरता कोन है !!
प्यार हो जाता है करता कोन है !!
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है !!
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है !!
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह !!
उदास करती है मुझे गम की तरह !!
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है !!
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह !!
Emotional shayari in hindi
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना !!
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना !!
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता !!
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना !!
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे !!
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे !!
आदत सी पड़ गयी !! तुम्हे याद करने की !!
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे !!
जिंदगी चैन से गुजर जाए !!
अगर वो जेहन से उतर जाए !!
Emotional shayari in hindi
उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है !!
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है !!
तेरी याद आई है आंखे भर गई !!
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !!
वो लौट आयी है मनाने को !!
शायद आजमा चुकी है जमाने को !!
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है !!
मिले तब भी ना मिले तब भी !!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional sad shayari in hindi
किसी के प्रभाव मे आकर !!
अपना अच्छा स्वभाव मत छोड़ना !!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर !!
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयाँ हमसे होगा नही !!
खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ !!
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए !!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो !!
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!
Emotional shayari in hindi
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से !!
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है !!
काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे !!
फिर दूर जाने का गम भी ना होता !!
खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं !!
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा !!
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता !!
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता !!
Emotional shayari in hindi
तेरे इश्क में हम मोम के जैसे जीते है !!
तेरे लौटने के इंतजार में हम गम पीते है !!
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस !!
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
हम गए उनकी गली में !!
तो वो फूल बरसाने लगे !!
जब देखा उनकी मम्मी ने तो !!
साथ में गुलाब भी आने लगे !!
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते !!
हम आपसे खफा हो नहीं सकते !!
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ !!
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते !!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional love shayari
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है !!
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है !!
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता !!
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है !!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा !!
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा !!
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया !!
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा !!
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता !!
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता !!
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी !!
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता !!
Emotional shayari in hindi
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो !!
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है !!
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है !!
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा !!
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है !!
पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;
तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे;
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे !!
Emotional shayari in hindi
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा !!
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा !!
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में !!
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा !!
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं !!
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं !!
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं !!
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं !!
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है !!
रह रह कर इसमें चुभता कौन है !!
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना !!
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है !!
करते थे भरोसा उन पर हम खुद से !!
भी ज्यादा जिसने किया हम से झूठा !!
हर इक वादा हमें लगता नहीं था उस !!
का ऐसा इरादा !!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional shayari for love
उसे एहसास जरूर हुआ होगा मेरी !!
मुहब्बत का हमें रुलाने के बाद उन्हें !!
अब हम पर प्यार आया है मीलों दूर !!
चले जाने के बाद !!
जानता पहले से था मैं !!
लेकिन एहसास अब हो रहा है !!
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं !!
पर महसूस अब हो रहा है !!
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है !!
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है !!
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं !!
महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है !!
Emotional shayari in hindi
अकेले रहने की आदत हमें भी नहीं है !!
साथ हम भी किसी का चाहते है !!
मन लिए बताने को ये बात कोई है !!
नहीं हमारे पास पर हम खुद की !!
बात खुद से बताते है !!
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है !!
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है !!
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ !!
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार !!
यारो जो कभी हमारी आंखों में !!
एक आंसू भी नही देखा करता था !!
अफसोस आज वही हमारी !!
बहते आंसुओं की बजह है !!
Emotional shayari in hindi
किसी को फूलों में ना बसाओ !!
फूलों में सिर्फ सपने बसते है !!
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ !!
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !!
दिल के समुन्दर में एक गहराई है !!
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है !!
जिस दिन हम भूल जाये आपको !!
समझ लेना हमारी मौत आई है !!
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते !!
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते !!
इतबार है हमें आपके प्यार पे !!
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते !!
हर पल यही सोचता रहा !!
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में !!
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा !!
के आज तक नहीं संभल पाए !!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional love shayari in hindi
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है !!
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है !!
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है !!
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है !!
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता !!
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता !!
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ !!
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता !!
या तो झूठे लोगों से दूर रहो !!
या फिर खुद झूठे बन जाओ !!
तभी इस दुनिया में खुश रह पाओगे !!
Emotional shayari in hindi
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के !!
बीच ,आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं !!
सितारों के बीच !!
मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर !!
लौट आए ,जख्म फिर हरे हो गए और !!
हाल बेहाल हो गया !!
एक वो वक़्त था जिसने मुझे घाव !!
दिया था और एक आज का वक़्त है !!
जो मेरे घाव भर रहा है !!
Emotional shayari in hindi
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की !!
महफ़िल से तो मुझे आवाज दे देना !!
हम आज भी अकेले रहते है !!
मोहब्बत ने इस मोड़ पर ला कर खड़ा !!
कर दिया है की आगे बड़े तो सब खफा !!
और पीछे हेट तो बेवफा !!
Emotional shayari in hindi
कभी फुर्सत मिले सोचना ज़रूर !!
वक़्त और प्यार के अलावा और !!
माँगा ही क्या था !!
उनकी कमी खलती है हर पल !!
सांसे मेरी छूटती है हर पल उनकी !!
यादें तड़पाती है मुझे हर पल !!
इसे भी पढ़ें : –
Love emotional shayari in hindi
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है !!
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता !!
वो जान क्या देगा !!
ना आंसुओ से छलकते है !!
ना कागज़ पर उतारते हैं !!
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो !!
बस भीतर ही भीतर पालते है !!
बहुत गुरुर था इस नासमझ !!
दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं !!
पाया और टूट कर बिखर गया !!
Emotional shayari in hindi
तुम क्या जानो हम अपने आप !!
में कितने अकेले है,पूछो इन !!
रातो से जो रोज़ कहती है के !!
खुदा के लिए आज तो सो जाओ !!
तन्हा रहना तो सीख लिया !!
पर खुश ना कभी रह पायेगे !!
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा !!
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे !!
कुछ कह गए,कुछ सह गए !!
कुछ कहते-कहते रह गए !!
मै सही और तुम गलत के खेल में !!
न जाने कितने रिश्ते ढह गए !!
Emotional shayari in hindi
जब तुम जिंदगी में आए,तो लगा तलाश !!
पूरी हो गई मेरी,मगर आज पता चला !!
कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई !!
अधूरी मेरी !!
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू !!
करदे तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी !!
हो गई है !!
Emotional shayari in hindi
क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं !!
वो लोग भी बिचार गए जो ज़िन्दगी !!
हुआ करते थे !!
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए !!
पर कोई ये नहीं सोचता के !!आज जिसको
दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं !!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional bhai behan shayari in hindi
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना !!
सीख लो,मोहब्बत जितनी भी सच्ची !!
हो साथ छोड़ ही जाती है !!
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत !!
नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी !!
मुहब्बत नहीं है !!
हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे !!
क्या पता था उसे झूठे प्यार करने की !!
आदत होगी !!
Emotional shayari in hindi
मेने बंद कर दिया दिखाना की !!
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी !!
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !!
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में !!
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक !!
किया करते है इस जमाने में !!
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं !!
रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर !!
तड़पते देखा है !!
Emotional shayari in hindi
हमें क्या मालूम था उनसे दिल्लगी का !!
ये अंजाम होगा,करके बेवफाई हमसे !!
यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा !!
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे !!
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत !!
मुझे आज भी हे !!
Emotional shayari in hindi
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता !!
जब वो अकेला होता है !!तो अकेलापन !!
उसके साथ होता है !!
दो कदम तो सब चल लेते हैं ज़िन्दगी भर !!
का साथ कोई नहीं निभाता अगर रो कर !!
भुलाई जाती यादें तो है कर कोई गम ना छुपता !!
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching emotional sad shayari
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने !!
का,होश तो तब आया,जब खुद को !!
अकेला पाया !!
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी !!
साँसें मेरी,लौट आओ कि ज़िंदगी से !!
वफ़ा निभाई नहीं जाती !!
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं !!
करते जब हम अकेले हो बल्कि उस !!
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं !!
Emotional shayari in hindi
कोई ऐसा चाहिए जो हाथ थाम कर !!
कहे वक़्त ही तोह है आज बुरा है तो !!
कल बेहतरीन होगा !!
इश्क़ के सपनों का,वो हर मीठा लम्हा !!
गुजर गया,तेरा प्यार झूठा था,वादे करके !!
मुकर गया !!
जब लोग छोड़ कर चले जाते है !!
तो वो तभी लौट कर आते है !!
जब उन्हें कोई मतलब होता है !!
Emotional shayari in hindi
दिल डरता है अब शिकायतें करने से !!
लोग गलती सुधारने की जगह छोड़ना !!
ज्यादा बेहतर समझते हैं !!
कड़वा है लेकिन सच है !!
इंसान सबसे ज्यादा जलील !!
अपने पसंद के लोगो से होता है !!
Emotional shayari in hindi
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद !!
लगता है,साथ हैं सब मगर दिल क्यों !!
अकेला सा लगता है !!
फर्क नहीं पड़ता की कोन आपको पाने के !!
लिए तड़पता है मायने तो ये रखता है की !!
आपको कौन खोने से डरता है !!
इसे भी पढ़ें : –
Feeling love shayari in hindi
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है !!
की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मेने खुद !!
को भी खो दिया !!
कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट !!
गए सपने कुछ किया बर्बाद गैरों !!
ने कुछ भूल गए अपने !!
Emotional shayari in hindi
रात को रो कर सोना और सुबह उठकर !!
किसी को महसूस न होने देना ज़िन्दगी ये !!
हुनर भी सीखा देती है !!
कभी – कभी सब कुछ पता होकर !!
भी हम खामोश रहते है क्युकी अगर !!
कुछ बोल देंगे तो रिश्ते खत्म हो जायेंगे !!
Emotional shayari in hindi
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी !!
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में !!
चुप करवाने वाला हो !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Emotional shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Emotional shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।