250+ Best Khushi shayari in Hindi | ख़ुशी शायरी ईन हिंदी

Khushi ki shayari in hindi

राह तकते है हम उनके इंतज़ार में साँसे !!
भरते हैं उनके एक दीदार में !!
रात न कटती है न होता है सवेरा जबसे !!
दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा !!

जादू है उसकी हर एक बात मे याद बहुत आती है !!
दिन और रात मे !!
कल जब देखा था मैने सपना रात मे तब भी !!
उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!

इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो !!
पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते !!
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि !!
काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!

Khushi shayari in Hindi

थोड़े गुस्से वाले !!
थोड़े नादान हो तुम !!
मगर जैसे भी हो !!
मेरी जान हो तुम !!

तेरे खामोश होठों पर !!
मोहब्बत गुनगुनाती है !!
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस !!
यही आवाज़ आती है !!

अगर हो जाओगे मेरे ज़िंदगी भर !!
तो बातें लम्बी चलेंगी !!
और नहीं मिले !!
तो यादें लम्बी चलेंगी !!

Khushi shayari in Hindi

ज़िंदगी में कभी बिछड़ना भी पड़े तो !!
मेरी साँसे भी ले जाना !!
तुम्हारे बाद ये !!
मेरी किसी काम की नहीं !!

कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाउ !!
तुम्हे दिल में रखकर भी !!
मेरा दिल नहीं भरता !!

सिर्फ 2 वक़्त के लिए मेरे हो जाओ !!
एक अभी के लिए !!
दूसरा ज़िंदगी भर के लिये !!

हुस्न वालो को कहा ज़रूरत है सँवरने की !!
वो तो सादगी में भी !!
क़यामत की अदा रखते है !!

इसे भी पढें :-

  1. Best Father’s day shayari in Hindi
  2. Best Masti shayari in Hindi

Leave a Comment