Heart touching love quotes in hindi :-आपने कभी सोचा है कि ‘लव’ एक बस्ती है, जिसमें हम सभी अनगिनत भावनाओं के साथ यात्रा करते हैं? हाँ, यह सही है, प्यार या ‘लव’ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें हम खुशी, दुख, आत्म-समर्पण, और अनगिनत अहसासों को अनुभव करते हैं। इस लेख में, हम आप के लिए लेकर आये हैं ‘लव’ से संबंधीत शायरियां जैसे Heart touching love quotes in hindi, Love captions for instagram in hindi, Love quotes in hindi english, instagram love quotes in hindi,Love quotes for husband in hindi आदि देखने को मिलेंगे इनको आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को आसानी से शेयर कर सकते हैं ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Heart touching love quotes in hindi
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.
जब छोटे थे तब हर बात भूल जाया करते थे,
तब दुनिया कहती थी की “याद करना सीखो”
अब बड़े हुए तो हर बात याद रहती है,
तो दुनिया कहती है की “भूलना सीखो”
“कैसी अजीब दुनिया है!”
दिल पर लिखे थे जो, वो लफ्ज उसके थे.
आँखों में सजाये थे जो, वो ख्वाब उसके थे.
जब हमने पूछा उनसे, कितना प्यार है हमसे,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना, ये अल्फाज उसके थे…!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ,
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ,
फासले न रहे हम दोनों के दरमिया,
मैं, मैं न रहूँ बस तू ही तू बन जाऊ.
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी.
अपनी निगाहों से न देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा.
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,
की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है.
होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है.
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
इसे भी पढ़ें : –
Love captions for instagram in hindi
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.
आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.
जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है.
आपकी याद मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है,
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है.
तुम्हारे साथ हर पल बिताने
का ऐहसास ही मेरी ज़िन्दगी
रात की तन्हाई मे अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम.
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
वही खुबसूरती, वही नूर,
वही गुरुर और वही आप की तरह दूर.
आपकी याद ने मुझको बेकरार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : –
Love quotes in hindi english
बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ गयी है की,
तुम बिन कुछ अच्छा नही लगता.
इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ.
जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आ
आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है,
क्योंकी आपकी माता ने,
आपका चेहरा देखने से पहले ही,
आपसे प्रेम करना शुरू किया था.
तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.
दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,
आपके पास मेरे लिए वक्त नही,
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो,
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर,
हम पे ही खत्म हो जाएगी.
इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा ईस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे.
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है,
उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है,
वो मुझे अपना बनाये या न बनाये,
ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो
इसे भी पढ़ें : –
instagram love quotes in hindi
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.
उदास आँखों में सबर देखा है,
पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है,
जिसे खबर न होती थी मेरे आने जाने की,
उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है.
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे.
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही.
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.
इसे भी पढ़ें : –
Life partner quotes in hindi
जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते है,
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू
आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.
मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.
उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.
किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है.
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
जादू है उसकी हर एक बात मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे।
तुम्हारी झूठी बातों पर
भी ऐतबार हो जाता है
अखबार समझ कर
भी प्यार हो जाता है!
इसे भी पढ़ें : –
Love quotes for husband in hindi
तेरे नाम से मोहब्बत की है
तेरे एहसास से मोहब्बत की है
तुम मेरे पास नहीं फिर भी
तेरी हर याद से मोहब्बत की है!
आसमान से ऊँचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं,
यू तो मुझको सभी प्यारे लगते हैं
पर आपसे प्यारा कोई नहीं।
तुझे अलविदा कहने के बाद
हर किसी में ढूंढता हूं तुझे।
अगर तुम साथ नही तो…
हजारों की भीड़ में भी अकेला हूँ में।
मोहब्बत में जुनून होता है
और दोस्ती में सुकून होता है
इसलिए मुझे जुनून भरी मोहब्बत से
ज्यादा सुकून भरी दोस्ती पसन्द है।”
तुझसे क्या मिला मैं
खुद को ही भूल गयी मै!
हर शाम होती साथ तुम्हारे
और साथ तुम्हारे हर सवेरे होते
काश तुम मेरे होते।
सुकून वही है जहाँ आपको कोई
बेपनाह मोहब्बत करने बाला हो!
48: क्यो पूछते हो मुझसे की
मेरी चाहत की क्या हद है
अब इसे कैसे बयां करू
जो बेशुमार बेहिसाब और बेहद है।
तुम्हारा साथी नहीं तुम्हारा हिस्सा बनना
चाहता हूं जो भी हो ज़िन्दगी में तुम्हारी
ज़िन्दगी का सबसे शानदार किस्सा
बनना चाहता हूं। हिंदी लव कोट्स
कुछ और मांगने की
मुझे फुर्सत ही कहाँ है मै हर
दुआ में बस तेरा नाम लेता हूँ।
इसे भी पढ़ें : –
Wife quotes in hindi
मुसाफिर सा मै मंजिल सी तू
दर्द का दरिया में
खुशियों का समंदर तू!
मोहब्बत की कहानी
मेरी भी मुकम्मल होती
अगर उसे जमाने से ज्यादा
मुझसे मोहब्बत होती।
उसके साथ ही दिन
उसी के साथ सवेरा हो
एक यार मेरा ऐसा हो
जो सिर्फ मेरा हो।”
रिश्तों को वक़्त देना सीखो
वक़्त के साथ रिश्ते खूबसूरत
और मजबूत दोनों हो जायेंगे।”
बेशक वो मुझसे दूर है मेरे
करीब नहीं पर दिल मै जरुर है।”
मशरूफ है दिल उसकी बातें करने मै
किसी और चीज़ की इसे फ़िक्र कहा है
किसी की मुस्कुराहट की वजह
बनकर तो देखो ख़ुशी ही
नहीं सुकून भी मिलेगा।
तुम हो तोह किसी और का कहां जिक्र हैं
तुम्हारे सिवा किसी और का कहा फिक्र हैं
रात की तन्हाई मे अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम
अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको,
क्यों ना करे शिददत से याद आपको,
जब हमारे प्यार के लिए ही,
खुदा ने बनाया है आपको.
इसे भी पढ़ें : –
Emotional heart touching love quotes in hindi
मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये,
मै देखू आईना तो तू नजर आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये.
तुम्हारे साथ हर पल बिताने
का ऐहसास ही मेरी ज़िन्दगी है.
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
वही खुबसूरती, वही नूर,
वही गुरुर और वही आप की तरह दूर.
आपकी याद ने मुझको बेकरार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया.
जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है
आपकी याद ने मुझको बेकरार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया.
बडी गहराई से चाहा है तुझे,
बडी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे.
नींद से क्या शिकवा,
जो आती नही है रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता.
इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ.
मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से,
की वो छोड़ भी जाये, किसी और का ना हो पाए.
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching love quotes in hindi english
आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है,
क्योंकी आपकी माता ने,
आपका चेहरा देखने से पहले ही,
आपसे प्रेम करना शुरू किया था.
जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है.
वो सामने थी पर हम पलके उठा ना सके,
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके,
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों मे,
बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके.
जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है.
इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ.
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो,
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर,
हम पे ही खत्म हो जाएगी.
जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है,
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है,
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है.
शाम भी खास है वक्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है,
इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए,
जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है.
तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.
इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching quotes hindi
दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,
आपके पास मेरे लिए वक्त नही,
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.
दिल मे बसा एक नाम है,
आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है,
अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही,
इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है.
प्यार है मुझे पर जताना नही आता,
निभायेंगे जिंदगी भर पर बताना नही आता,
मुझसे कभी दूर ना जाना,
तेरे बिना हमे जीना नही आता.
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.
मुझसे रूठना मत,
मुझे मनाना नहीं आता.
मुझसे दूर मत जाना,
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता.
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मै क्या करू,
मुझे तो भुलाना भी नहीं आता.
सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती.
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा ईस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे.
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.
ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है तो,
कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है.
रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..!
इसे भी पढ़ें : –
True love couple shayari
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !
सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं.
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते है
और बहुत कमज़ोर भी,
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है,
और कमज़ोर इतने की,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते.
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.
दर्द है दिल में पर उसको एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वह पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत मैं,
और वह कहते है इस तरह प्यार नहीं होता.
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे.
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching lines for gf in hindi
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.
यूँ नजरों से आपने बात की,
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमे अपना बना गए.
जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते है,
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.
अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा.
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे
यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे.
दुवा करते है रब से हम युही साथ रहेंगे,
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे,
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे,
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : –
Feeling love quotes in hindi
जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है.
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो.
दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा.
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.
जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है.
आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.
मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.
उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching lines for love in hindi
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.
किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है.
दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमको भी बिठा दो जरा,
हम आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही sms से तो बता दो जरा.
मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है.
जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत सिखानेवाला वो खुदा बेकसुर कैसा.
रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम.
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है.
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching thoughts in hindi
अपनी निगाहों से न देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा.
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी.
अपनी निगाहों से न देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा.
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी.
दिल में हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है,
ना थोड़ी ना तमाम लिखी है,
कभी हमारे लिये भी दुआ कर लिया करो सनम,
हमने तो हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है !
जब छोटे थे तब हर बात भूल जाया करते थे,
तब दुनिया कहती थी की “याद करना सीखो”
अब बड़े हुए तो हर बात याद रहती है,
तो दुनिया कहती है की “भूलना सीखो”
“कैसी अजीब दुनिया है!”
दिल पर लिखे थे जो, वो लफ्ज उसके थे.
आँखों में सजाये थे जो, वो ख्वाब उसके थे.
जब हमने पूछा उनसे, कितना प्यार है हमसे,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना, ये अल्फाज उसके थे…!
गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना,
किस्मत से मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना,
बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना,
सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना.
Love status in hindi for girlfriend
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता
नजर का नजर से मिलना कभी प्यार नही होता,
कही पर रुक जाना किसी का इंतजार नही होता,
प्यार तो तब तक नही होता जब तक उसका इजहार नही होता.
जब कोई इतना खास बन जाए,
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी के लिए,
इससे पहले के उसकी माँ किसी और की सास बन जाये.
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Heart touching love quotes in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Heart touching love quotes in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook,instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।