345+ Best Judai Shayari in Hindi | जुदाई शायरी हिन्दी में

Judai Shayari in Hindi

उसको जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ
अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना भी बहुत हुआ .

जाने उसकी जुदाई क्या होगी
जिसका मिलना ही हादसा है मुझे .

पीली पीली रुत जुदाई की अचानक आएगी
क़ुर्बतों का सब्ज़ मौसम बेवफ़ा हो जाएगा .

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई था अगर
फिर ये हंगामा मुलाक़ात से पहले क्या था .

मैं टूट जाता हूँ और दूर जा बिखरता हूँ
अगर जुदाई का सदमा ज़रा भी होता है .

जिसकी आँखों में कटी थीं सदियां
उसने सदियों की जुदाई दी है .

हर आग़ाज़ पहुंचता है अंजाम को
मिलन का पीछा करती है जुदाई .

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है
जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है .

तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ इन आँखों में नमी ही रहती हैं .

यूँ लगे दोस्त तेरा मुझ से ख़फ़ा हो जाना
जिस तरह फूल से ख़ुशबू का जुदा हो जाना .

मैं समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले
तू ने जाकर तो जुदाई मेरी क़िस्मत कर दी .

जुदा हुए हैं कई लोग एक तुम भी सही
इतनी सी बात पे जिंदगी तू हैरान क्यों हैं .

जुदाई भी सह रहे हैं और कुछ ना कह रहे हैं
ऐ बेवफा हम अब भी तेरा मान रख रहे हैं .

उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया .

जुदाई हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते है
बहुत ज्यादा परखने से भी रिश्ते टूट जाते है .

मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था
हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया .

Judai shayari

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ
उसने सदियों की जुदाई दी है .

जाने उस की जुदाई क्या होगी
जिसका मिलना ही हादसा है मुझे .

महीने वस्ल के घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं
मगर घड़ियां जुदाई की गुज़रती हैं महीनों में .

मेरे और उस के दरमियां निकला
उम्र भर की जुदाई का रिश्ता .

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो .

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें .

इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की .

बीमार-ए-मोहब्बत का ख़ुदा है जो सँभल जाए
है शाम भी मख़दूश जुदाई की सहर भी .

उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है .

कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख़्वाइश पूरी करूँ
पर डर लगता है कि तू ख़्वाइश में कहीं मुझसे जुदाई ना माँग ले .

जुदाई हल नहीं है मसलों का
समझते क्यों नहीं बात मेरी .

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है .

कितने बरसों का सफर खाक हुआ
उसने जब पूछा कहो कैसे आना हुआ .

ये और बात है की वो निभा न सके
मगर जो किए थे उन्होंने वो वादे गजब के थे .

मुदत बाद मिले तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था की तुम याद बहुत आओगे .

मत चाहो किसी को इतना के बाद में रोना पड़े
क्यों के दुनिया दिल से नहीं ज़रुरत से प्यार करती है .

Judai shayari in hindi 2 lines

ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं
मैं तेरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ .

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है
तेरी याद बहुत बेकरार करती है .

ना मेरी नीयत बुरी थी ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी .

लफ़्ज़ो मे बाते बया कर पाते तो कब का
कर देते मगर बयां करना नही आता हमे .

मेरी हर बात से अब इग्नोर करने लगा है वो
जुदाई का लगता है मन बना चुका है वो .

जुदाई का जहर पी लेते है
क्योकि हम मरते नही जी रहते है .

जुदाई तुझसे इश्क में सही नहीं जाती
जो दिल में बात है वो लबों से कही नही जाती .

इश्क और इबादत कहां जुदा है
जिस पर आ जाए वहीं खुदा है .

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है .

उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों मे कैसे बयान करे
वो रहती दिल में धडकती दर्द मे और बहती अश्क में .

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की तुम
क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की .

तेरे प्यार ने मेरी शायरी बना दी
पर तेरी जुदाई ने मुझे शायर बना दिया .

मिटा ना पाओगें मेरे निशा दिल से
मिलने से जुदाई तक बेशुमार हुं में .

ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की
बड़े खुश नसीब हैँ वो लोग जो मोहब्बत नहीँ करतेँ .

उनकी जुदाई ने मेरे लफ्ज़ इतने गहरे कर दिये है
कि जिसने भी पढ़ें दूरियां सी बनने लगा है .

मरने के तमाम साधन है
पर मैं तेरी जुदाई से मर जाऊंगा .

Dard bhari judai shayari

दूर जा कर भी मेरी रूह में मौजूद न रह
तू कभी अपनी जुदाई भी तो सहने दें मुझे .

जुदाई का दर्द लिखूँ या मिलन का तराना लिखूँ
मैं कैसे चंद लफ़्ज़ों में अपना सारा प्यार लिखूँ .

किसने बनाया है यें बिछड़ने का रिवाज
उससे कहो लोग़ मर भी सकते हैं जुदाई में .

आज तक याद है वो शाम-ए-जुदाई का समाँ
तेरी आवाज़ की लर्ज़िश तिरे लहजे की थकान .

मिटा ना पाओगें मेरे निशा दिल से
मिलने से जुदाई तक बेशुमार हुं में .

हमेशा के लिए बिछड़ा कोई
जुदाई गूंजती है जिस्म व जान में .

मोहब्बत एक तरफा होती तो जुदाई सह भी लेते
दर्द तो इस बात का है कि मोहब्बत उसे भी थी .

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो .

मुस्कुराने कि आदत भी कितनी महेंगी पड़ी
हमे छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में खुश हैं .

जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें .

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी .

कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए .

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो
जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते .

अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चिराग
इनसे कब हिज्र कि रातों में उजाला होगा .

तेरी तस्वीर को सीने से लगा लेती हूँ
इस तरह जुदाई का गम मिटा लेती हूँ .

मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती हैं
न खतरा हो जुदाई का न डर हो बेवफाई का .

इसे भी पढ़ें : –

  1.  Khafa Shayari in Hindi
  2. Best Beach Quotes in Hindi
  3. Best Mummy Papa Quotes In Hindi
  4. Best Pehli mulakat shayari in hindi

Judai shayari 2 line

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश है .

इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का .

ऐ चाँद चला जा क्यूँ आया है तू मेरी चौखट पर
जुदा गया वो शख्स जिस के धोखे मे तुझे देखते थे .

तुम क्या जानो तुम क्या समझो बात मेरी तन्हाई की
जब अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की .

तुझसे जुदा होने का जहर पी लिया यारा मैंने
जैसे था मुमकिन बस फिर भी जी लिया यारा मैंने .

अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की
तुम क्या जानो तुम क्या समझो बात मेरी तन्हाई की .

जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो
ये दाग़ वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो .

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है .

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही
हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है .

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम ख़्वाब में आकर मुझे परेशान न करो .

जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे
रोते है मगर आँखो मे आँसूं नही होते .

मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो .

तेरे न होने से ज़िन्दगी में बस इतने से काम रहते है
मैं चाहे लाख मुस्कुराओ इन आँखों में नम ही रहते हैं .

उनके सीनो में कभी झांक कर तो देखो तो
सही कितना रोते हैं तन्हाई में औरों को हंसाने वाले .

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह .

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है .

Dard e judai shayari

कभी कभी तो ये दिल में सवाल उठता है
कि इस जुदाई में क्या उस ने पा लिया होगा .

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते .

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह .

आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो .

दिल लेकर मेरा अब जान मांगते है
कैसा संगदिल है सनम मेरा
प्यार सीखा कर वो जुदाई मांगते है

आँख अब तेरी जुदाई पे खुली
आंख अब तेरी जुदाई पे खुली
होश में तुझ को गंवाकर आया

नज़र की इनायत का शुक्रिया
इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का

घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं
न बहलावा न समझौता जुदाई सी जुदाई है
अदा सोचो तो ख़ुशबू का सफ़र आसाँ नहीं होता

ग़म जुदाई का तुमको ही सहना है
ग़म जुदाई का मेरा क्या है
मैं तो मर जाऊंगी

रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
उसको रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला

अंजाम जुदाई था अगर
ये मुलाक़ात आख़िरी तो नहीं
हम जुदाई के डर से पूछते हैं

मुस्कुराने कि आदत भी कितनी
महेगी पड़ी हमे छोड़ गया वो ये
सोच कर कि हम जुदाई मे खुश है

जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे
लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे
तन्हा महसूस करा गए

Sad judai shayari

अब के हम बिछड़े तो शायद
कभी ख़्वाबों में मिलें जिस तरह
सूखे हुए फूल किताबों में मिलें

जिसकी फ़िक्र थी कभी मेरी
मुझसे भी ज्यादा आज वही
क्यों अजनबी सा बन गया है

तेरे जाने के बाद सनम मेरे सोचता हूँ
के कैसे जिऊंगा मैं तुझसे प्यार किया है
इसीलिए वादा ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं

तुमने तो मुझसे वफ़ा की
फिर क्यों तुम्हें अफ़सोस गम ऐ जुदाई का है
दगा तो की है मैंने तेरे साथ
फिर क्यों तुम्हें अफ़सोस मेरी बेवफाई का है

जुदाई की घड़ी में अगर कोई हसीना मिल जाए
तो यूं समझना की सावन का महीना मिल जाए
जोहरी अपने आप को तुम उस वक्त समझना
जब आपको गलियों में कोई नगीना मिल जाए

नहीं था यकीन कभी मुझे
मिलना पड़ेगा जुदाई के बाद
फिर भड़क उठगेंगे जज़्बात मेरे
तुम्हारी उस बेवफाई के बाद

गम नहीं है मुझे तेरी जुदाई का
अफसोस है तूने औरों का आशियाँ बसा दिया
तूने पैसे को अहमियत दी वफा से ज्यादा
पैसे के लिए ही तूने मेरा जहाँ ठुकरा दिया

हर महफ़िल से जो निकाला गया हो
उससे पूछो रुस्वाई का दर्द
ठोकर खा कर जो बैठा हो
उससे पूछो इश्क में जुदाई का दर्द

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुक़द्दर का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी

हम ने माँगा था साथ उनका
वो जुदाई का गम दे गए
हम यादो के सहारे जी लेते
वो भुल जाने की कसम दे गए

हो जुदाई का सब कुछ भी
मगर हम उसे अपनी खता कहते हैं
वो तो साँसों में बसी है मेरे
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं

उसे हम छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई सिर्फ मौत होती है

Judai shayari in urdu

इंसान कहाँ मरता है औरों का मारा हुआ
इंसान को खुद उसकी तन्हाई मार देती है
यूँ तो जी भी सकता है यह यार की जुदाई में
मगर इसको तो यहाँ जग हँसाई मार देती है

तेरे जाने के बाद सनम मेरे
सोचता हूँ के कैसे जिऊंगा मैं
तुझसे किया है इसी लिए वादा
ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं

हो जुदाई का सब कुछ भी मगर
उसे हम अपनी खता कहते हैं
वो तो साँसों में बसी है मेरे
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते है

तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है
वफ़ा करके भी देखो बेवफाई मिली है
जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने
उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में
आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते

सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों में भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से डर लगता है

अकेला महसूस करो जब तन्हाई में
याद मेरी आये जब जुदाई में
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में

दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है

तू क्या जाने क्या है तन्हाई
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती

उसे हम छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई सिर्फ मौत होती है

Friends judai shayari

हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है

याद में तेरी कैसे दिन गुजरते है
पूछो न हमसे आलम वो जुदाई का
कांटो की तरह चुभता रहा वो लम्हा
रो-रोकर गुजरता है रास्ता हर तन्हाई का

जिस दिन से जुदा वह हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया है
चाँद का मुंह भी उतरा उतरा
तारो ने चमकना छोड़ दिया

जब वादा किया है तो निभाएंगे
सूरज बन कर छत पर आएंगे
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

ज़माना बन जाए कागज़ का
और समंदर हो जाए स्याही
का फिर भी कलम लिख नही
सकती दर्द तेरी जुदाई का

उनके ख्यालों ने कभी हमें खोने नहीं दिया
जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया
आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया

जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं

जिस दिन से जुड़ा वह हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दया
है चाँद का मुंह भी उतरा उतरा
तारो ने चमकना छोड़ दिया

जब वादा किया है तो निभाएंगे
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

मोहब्बत भी अजीब चीज़ बनाई तूने
तेरी ही मस्ज़िद मे तेरे ही मंदिर मे
तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते है
पर तुजे नही किसी ओर को पाने के लिए

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ
सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें
खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Rose Day Shayari in hindi
  2. Best Instagram lash quotes for inspiration
  3. Best Holi shayari in hindi
  4. Best love story shayari in hindi

Judai shayari hindi

दिल तो कहता है
कि छोड जाऊँ ये दुनिया हमेशा के लिए
फिर ख्याल आता है कि वो नफरत
किस से करेगा मेरे जाने बाद

लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं
आँखे मेरी पढ़ लो कभी हम खुद
कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है

दिल तो है जो सिर्फ तुझ पे ही मरे जा रहा है
तेरी याद में तेरी तस्बीह किये जा रहा है
अब तो ये जुदाई का गम हम से सहा नहीं जा रहा है
और एक तू है जो दूर रह कर हमें तड़पाये जा रहा है

दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह

याद में तेरी आहें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई.
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई

हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ

वो जिस्म और जान जुदा हो गए आज
वो मेहेंदी के रंग में खो गए आज
हमने चाहा जिन्हें सिद्दत से
वो उम्र भर को किसी और के हो गए आज

काश यह जालिम जुदाई न होती
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती
न हम उनसे मिलते न प्यार होता
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं
इश्क़ में प्रेमी कभी झुका नहीं ख़ामोशी हैं
हम किसी की ख़ुशी के लिए न सोचो
की हमारा दिल दुखता नहीं

Love judai shayari

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद मैं
आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद तुझसे
मोहब्बत थी मुझे बेइंतेहा लेकिन अक्सर
ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से डर लगता है

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ

मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है
हम जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है

हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकत

तू क्या जाने क्या है तन्हाई
इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई
बेवफाई का इलज़ाम न दे ज़ालिम इस वक़्त
से पूछो किस वक़्त तेरे याद न आई

हो जुदाई का सब कुछ भी मगर
हम उसे अपनी खता कहते हैं
वो तो साँसों में बसी है मेरे
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं

आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो
किस किस अदा से तुझे मागा है खुदा से
आओ कभी मुझे सजदो में सिसकता देखो

जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई
में वक्त सबको जीना सिखा देता है

तेरे जाने के बाद सनम
सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं
तुझसे किया है इसी लिए वादा
ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं

तेरा तो है हिसाब बरसों का
मैं तो लम्हों में रोज़ जीता हूँ
हिज्र में है ये ज़िन्दगी गुज़री
ग़म जुदाई का रोज़ पीता हूँ

intezaar judai shayari

हमने तो ऊमर गुज़ार दी तन्हाई में
सह लिए सित्तम तेरी जुदाई में
अब तो यह फ़रियाद है खुदा से
कोई और ना तड़पे तेरी बेवफ़ाई में

क़र्ज़ गम का चुकाना पड़ा है
रो के भी मुस्कुराना पड़ा है
सच को सच कह दिया इसी पर
मेरे पीछे जमाना पड़ा है

किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है

कभी आँसू तो कभी मुस्कान आ जाती हैं
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती हैं
ये इश्क़ हैं तेरा या दिल कि नादानी
हर लम्हा तेरी याद आ जाती हैं

यादो कि किमत वो क्या जाने
जो खुद खादो को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब उनसे पुछो जो
सिर्फ यादो के सहारे ही जिया करते हैं

तमन्ना इश्क तो हम भी रखते हैं
हम ही किसी के दिल में धड़कते हैं
मिलना चाहते तो बहुत हैं हम आपसे
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं

उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं
कभी नींद नहीं आती है आँखों में
तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं

तेरे रास्ते में अपने दिल को बिछाकर
कितनी मन्नतों के बाद तुझे पाया है
अब कोई जुदाई मुमकिन नहीं
खुदा ने एक दूजे के लिए हमें बनाया है

दर्द होता है ठोकर खाने के बाद
दर्द ऐ जुदाई का एहसास होता है कभी कभी
दिल तो अक्सर टूटता है प्यार में
दूसरों की तड़प का एहसास होता है कभी कभी

हम प्यार तो तुमसे करते हैं
पर अफ़सोस हमें जुदाई का है
खता हमारी माफ़ हो सनम
हमें डर तुम्हारी बेवफाई का है

इश्क मासूमियत से किया हमने
फरेब करना हम नहीं जानते थे
वो दगाबाज हैं हमें पता था पर
दर्द ऐ जुदाई सहना हम नहीं जानते थे

दे दिया दिल देखें अब आप क्या करेंगे
दिल को रखेंगे दिल में या दिल से जुदा करेंगे
नहीं मोहताज दौलत का जिसे खुदा ने सूरत दी
क्या खूब लगता है चाँद बिना गहने के

Judai shayari english

दुनिया में हो चाहे जितनी बफा
सिर्फ बेवफाई नसीब हमारा है
क्यों धोखा देती हो जज़्बात को
सिर्फ जुदाई नसीब हमारा है

चाहतों का खूब सिला दिया है
तड़पना पड़ता है उसकी जुदाई के बाद
हकीकत में हैं वो गैर के पहलु में
तड़पना पड़ता है उसकी बेवफाई के बाद

जुदाई तो किस्मत में है हमारी
खुश हैं कुछ पल का प्यार तो मिला
जाते जाते भी खुशियां मेरे नाम कर गया वो
खुश हैं कि कोई ऐसा दिलदार तो मिला

जब मेरे शबाब में निखार आएगा
तुम्हें एक नई गजल लिखने का बहाना मिल जाएगा
जब होगी मेरी जुदाई सनम
तुम्हें गम ऐ जुदाई में मरने का बहाना मिल जाएगा

मुझसे तेरी जुदाई सही नहीं जाती
तेरे बिना जन्नत में रही नहीं जाती
खुदा पूछता है में उम्र से पहले क्यों आ गया
तेरी बेवफाई मुझसे कही नहीं जाती

तुमने की बेवफाई जानेमन
हमें इजाजत भी नहीं है गिला करने की
तुम हो गयीं जुदा हमसे
हमें इजाजत भी नहीं दर्दे जुदाई सहने की

तुम क्या मुझे जुदा करोगे संगदिल
तुमने कभी पास आने की इजाजत तो दी होती
एहसास ऐ वफा या गम ऐ जुदाई
महसूस तब होता जब तुमने मोहब्बत की होती

जब याद आती है तेरी बेवफाई हमें
दिल खून के आंसू रोता है तन्हाई में
जहर पीना पड़ता है जुदाई का
तड़पना पड़ता है हमें जुदाई में

इसे भी पढ़ें : –

  1. Blood In Blood Out Quotes Will Stay with You Forever
  2. Best Thomas Shelby Quotes on Life
  3. Best Happy Dhanteras Quotes in Hindi
  4. Latest Saturday Good Morning Inspirational Quotes

Visit on my youtube channel :- Sunil Kumar official

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Judai Shayari in Hindi  वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Judai Shayari in Hindi  वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebookinstagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।

Leave a Comment