सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्यौहार सभी विशेष त्यौहारो में से महत्वपूर्ण त्यौहार है। कहा जाता है इस दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उमर और सफलता के लिए पुरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दीन विशेस रूप से सुहागन महिलाएं चंद्रमा की पूजन करती हैं। इस ख़ुशी के अवसर पर कई दिन पहले से ही सुहागन महिलाएं अपने पति को और कई पुरुष अपनी पत्नी को करवा चौथ की शुभकामना संदेश भेजने लगते हैं।
हम लेके आये हैं आज की इस तजगी भरी पोस्ट में आप के लिए Karwa Chauth Quotes in Hindi,Romantic karwa chauth shayari,Karwa chauth shayari,Karwa chauth shayari for wife in hindi,Karwa chauth shayari in hindi,Karwa chauth status in hindi,Karwa chauth wishes in hindi आदि पढने और अपने पार्टनर के साथ शेयर करने के लिए एक से बढ़कर एक Status, DP,और Shayari मिलेंगे ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Karwa Chauth Quotes in Hindi
ऐ चाँद आज जल्दी आ जाना !!
भूखी प्यासी मैं दिनभर की हु बेक़रार !!
आज छलनी से करुँगी पिया का दीदार !!
और कहूँगी उनसे हैप्पी करवाचौथ त्योहार !!
करवाचौथ खुशियों का आशियाना है !!
इसे दिल में बसाये रखना !!
पत्नी रखती है निर्जल व्रत आपके लिए !!
आप भी इन्हे जिंदगी भर हसाए रखना !!
आज का दिन पिया नाम है तुम्हारे !!
आ जाओ अब तो पास हमारे !!
सातों जन्म हैं हमें साथ निभाने !!
रहो साथ समां जाओ सांसों में हमारे !!
Karwa Chauth Quotes in Hindi
आज का दिन बहुत खास है !!
करवा चौथ के दिन पर आपका दीदार है !!
आपकी लम्बी उम्र की उसे दरकार है !!
जल्दी जाना घर कोई भूखा प्यासा !!
कर रहा आपका इंतज़ार है !!
हैप्पी करवाचौथ !!
अब के करवाचौथ मांगू ये दुआ !!
कभी न हो हम तुम एक दूसरे से जुदा !!
हमेशा एक होकर साथ-साथ बिताये जिंदगी !!
एक पल के लिए भी ना छूटे हमारा साथ !!
मनोकामना हमारी ये हो स्वीकार !!
करवाचौथ की बहुत-बहुत बधाई !!
जैसे खूबसूरत चाँद रात के !!
आसमान को रोशन करता है !!
वैसे ही तेरे प्यार ने मेरे जीवन !!
को हर खुशी से भर दिया है !!
यह शुभ दिन आपके लिए हर खुशी लाए !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं !!
Karwa Chauth Quotes in Hindi
तुम मुझे एक प्यार की तरह मिले !!
तुम्हारे साथ दुनिया की तरह है !!
आप अपना रिश्ता बना रहे हैं !!
एक सुंदर की तरह महसूस करो !!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई !!
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं !!
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं !!
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में !!
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में !!
हैप्पी करवा चौथ !!
Karwa Chauth Quotes in Hindi
पूरा दिन है आज हमारा उपवास !!
पति आये जल्दी यही है आस !!
ना तोडना हमारी ये आस !!
क्योंकि आज है करवा चौथ !!
आज के दिन मत करना हमारा उपहास !!
करवा चौथ का ये त्योहार !!
खुशियाँ दे आपको अपार !!
यही है दुआ हमारी लग जाये आपको उम्र हमारी !!
सजना करवाचौथ की बहुत-बहुत बधाई !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild