Happy Valentines day my love
सीने से लगा लगा के, तुमको!!
ये कहना हैंमैं बस तुम्हारा हूँ, !
और अब तेरा होके रहना हैं.!!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए!!
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं !
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.!!

हमने उनसे कहा कि VALENTINE
DAY आने वाला है ,
क्या चाहिए और उन्होंने
हमारा हाथ पकड़ लिया.|
Happy Valentines day my love
दिल ने जिसे चाहा है,
आज है उनका इंतेजार…
जिसकी सदियों से तमन्ना थी,
उनसे होगा आज प्यार का इकरार|
हेप्पी वेलेन्टाईन डे

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,
दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
HAPPY VALENTINE DAY

इसे भी पढ़ें :-Best Travel Quotes In Hindi
तू REPLY नही दे रही उस
का मतलब ये नही की ATTITUDE है
तेरे में,तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना
कर बैठे हैप्पी वैलेंटाइन डे.

Happy Valentines day my love
TENSION ना ले पगली. .DHEERE
DHEERE से तेरी जिंदगी,
में नही आएँगे DIRECT DJ के साथ आएँगे.
वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है.|
HAPPY VALENTINE DAY

तेरी पहली मुलाकात जिंदगी
में एक बाहर लाई थी हर आईने
में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना
चाहता है, अपनी मोहब्बत का
इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का
दिल चाहता है..
