Travel Quotes In Hindi
इंसान को सफर पर निकलने !
से रास्ते कभी नहीं !!
रोकते अगर कोई रोकता है !
तो वो है उसकी अपनी सोच !!
हर किसी को दुनिया घूमने !
का शौक़ नहीं होता !!
पर जिन्हें होता है वो इसकी !
असली क़ीमत समझते हैं !!
यात्रा आपके डर की सीमा!
को सिकोड़ के रख देता है !!
एवं आपकी सोच की सीमा!
को बढ़ा देता है !!
Travel Quotes In Hindi
किसी जगह के बारे में !
ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है !!
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो !
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना !
और घूमना फिरना लगा रहता है !!
सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया !!
की सारी सुन्दरता जरूर देखों !!
Travel Quotes In Hindi
इसे पढ़ें :-Best Bewafa hindi shayari
मंज़िल मेरी मुलाज़िम है !!
अब ये सफर ही मेरा हमसफ़र है !!
ठण्ड में जमना और हर !
धूप में जलना चाहता हूँ मैं हर !!
मंज़िल पाना चाहता हूँ हर रास्ते !
पर चलना चाहता हूँ मैं !!
जब एक व्यक्ति यात्री होता है !!
तो दुनिया उसका घर और !
आकाश उसकी छत होती है !!
जहाँ वह अपनी टोपी अपने!
घर में लटकाता है और!!
सब लोग उसका परिवार होते हैं !
यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है !
आपकी समझ का विस्तार करती है !!
और आपका जीवन उन कहानियों से भर देती है!
जो आप बता पायें !!
Travel Quotes In Hindi