Love Quotes in Hindi :-यदी आप भी किसी लड़का या लड़की से सच्चा प्यार करते हैं और प्यार का इज़हार करने से डरते हैं तो यह दिल को छू लेने वाली लव कोट्स Love Quotes in Hindi आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपके मन में किसी के लिए प्यार है तो उससे अपने प्यार की बात कहने में बिल्कुल देरी ना करें। अपने प्यार का इज़हार करने में यह लव कोट्स ईन हिंदी आपकी मदद के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसी के साथ हम लेके आए हैं आप के लिए इस पोस्ट में बेहतरीन Heart touching love quotes in hindi, Love quotes in hindi english, Sad love quotes in hindi, Self love quotes in hindi, Emotional love quotes in hindi, Best love quotes in hindi, One sided love quotes in hindi,आदि देखने को मिलेंगे हैं।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Love Quotes In Hindi
तेरी मोहब्बत का ये कितना!!
खूबसूरत एहसास है,!
अब तो मुझे लगता है हर पल !!
की तू मेरे कहीँ आस पास है!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे!!
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो!
हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है,!!
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है!
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,!!
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है!
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं!!
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं!
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी!!
आज वहां पर वीरान हो गए हैं!
इसे भी पढ़ें :-Best Attitude caption in hindi
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं!!
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,!!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,!!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है!
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,!!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,!!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ!
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना!!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर!!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना!!
Heart touching love quotes in hindi
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ!!
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ!
वक्त नही बदलता अपनो के साथ!!
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ!
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही!!
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा!
चाँद और तारे तो ला सकते नही!!
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है!!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही !
जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!!
हर पल मोहब्बत करने का वादा है !!
आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है!
आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको!!
भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने !
का वादा है आपसे!!
इसे भी पढ़ें :-Best Happy birthday status in hindi
अब न हम तुझे खोएंगे, अब !
न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो !!
बस हम यही कहेंगे, अब तो !
बस तेरे साथ में रहेंगे!!
कभी कभी न का मतलब इंकार!!
नही होता, कभी कभी हर नकामयाबी!
का मतलब हार नही होता, अरे क्या!!
हुआ तू हमारे साथ नही, क्यों कि हर !
वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता!!
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,!
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,!!
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,!
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते.!!
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया हर!!
ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, !
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें !!
भी मोहब्बत हो, लेकिन आपकी !
एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया.!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,!!
उनके इंतजार में दिल तरसता है,!
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को !!
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है.!
Love quotes in hindi english
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,!!
तो इसमें हैरत की बात नहीं,!
जिन्हें हम चाहते हैं वो आम !!
हो ही नहीं सकते.!
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने !!
का, शिकवा है खुद के खामोश रह !
जाने का, दीवानगी इस से बढकर !!
और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का.!
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, !
मिले जो गम वो सह लेंगे हम, बस !
आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, !!
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम!!
कभी किसी से प्यार मत करना,!!
हो जाए तो इनकार मत करना,!
निभा सको तो चलना उसकी राह !!
पर, वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना.!!
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है,!!
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है,!
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त हारने !!
के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है.!
इसे भी पढ़ें :-Best Gam Bhari Shayari in hindi
आग सूरज मैँ होती हैँ जलना !
जमीन को पडता हैँ, मोहब्बत !!
निगाहेँ करती हैँ तडपना दिल को पडता हैँ.!
नज़र मुझसे मिलाती हो तो तुम शरमा-सी जाती हो !!
इसी को प्यार कहते हैं इसी को प्यार कहते हैं !!
जबाँ ख़ामोश है लेकिन निग़ाहें बात करती हैं !!
अदाएँ लाख भी रोको अदाएँ बात करती हैं !!
नज़र नीची किए दाँतों में दुपट्टे को दबाती हो !!
इसी को प्यार कहते हैं इसी को प्यार कहते है !!
तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे,!!
मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे,!
फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं,!!
जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे.!
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम!!
खो गए, उन्हें भी पता नहीं चला कि !
कब हम उनके हो गए.!!
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो, !
हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त !!
गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो, !
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो.!!
Sad love quotes in hindi
मोहब्बत की गवाही अपने होने !!
की ख़बर ले जा, जिधर वो शख़्स !
रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा.!!
क्यों कोई अच्छा लगने लगता है
आहिस्ता आहिस्ता, खुमार इश्क
का चढ़ता है क्यों आहिस्ता आहिस्ता,
सफर में ज़िन्दगी के लोग तो बहुत मिलते,
दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों अहिस्ता आहिस्ता.
उन्होंने अपना कभी बनाया ही नहीं, !!
झूठा ही सही प्यार दिखाया ही नहीं, !
गलतियां अपनी हम मान भी जाते, !!
पर क्या करें कसूर हमारा हमें बताया ही नहीं.!
हर प्यार में एक एहसास होता है,!
हर काम का एक अंदाज होता है, !!
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,!
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है.!!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,!!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही !!
इसे भी पढ़ें :-Best Ganga Dussehra quotes In Hindi
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है,!!
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है!
हम उनकी तारीफ क्या करे,!!
जिनकी चेहरे देख कर हमारी सारी!
खुशिया वापस आ जाती ह!!
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल !!
के धड़कन बढ़ाने के लिए,अब तो !
हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने lagi. !!
चाँद की रोशनी में भी,!
ना जाने कैसा सुरूर होते है !!
हम जिसे भी चाहते है,!
वो अक्सर हमसे दूर होता है !!
धड़कनों को थाम कर रखना!
क्यूंकि अगर हम पास आ गए!!
तो तुम खुद को भुला दोगे!
Self love quotes in hindi
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ !
प्यार तो फिर भी!!
बेशुमार करते है तुमसे!
समझ नहीं आता कि ये दिल !
तुझे खोना नहीं चाहता!!
या किसी और का होना नहीं चाहता!
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं!
वरना गैरों की तरफ तो!!
हम देखते भी नही हैं!
दिल के रिश्ते तो!
किस्मत से बनते हैं!!
वरना मुलाकात तो रोज!
हजारों से होती है!
करीब आओ जरा के तुम्हारे बिना!
जीना है मुश्किल,!!
दिल को तुमसे ही नही तुम्हारी हर!
अदा से मोहब्बत है.!!
मेरा तुझ से मिलना मेरे लिए ख़्वाब सही!
पर मैं तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नही!!
हम तो सबसे हठ कर प्यार करते हैं !
जो कोई न कर सके प्यार में हम तो वही काम करते हैं!!
मैं तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे!
अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मुच कुछ कर!! जायेंगे ..!!
झूठ कहते हैं कि मोहब्बत आँखों से शुरू होती है .!
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो नजरें नहीं उठाते ..!!
क्या मज़ा देती है बिजली की चमक मुझको .!
मुझसे लिपटे हैं मेरे ही नाम से डरने वाले!!
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार!
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर!!
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर!
दुबारा नहीं मिलता!!
Emotional love quotes in hindi
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,!
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे!!
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए!
बनाया है तुझे.!!
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान!
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी!!
जान बस्ती है!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे!
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे!!
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार!
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे!!
आपके साथ हे दिल का साहिल!
आपका प्यार है दिल की मंजिल!!
आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल!
आप मिल जाओ तो इस दिल को!!
और नहीं कुछ करना हासिल!
नजाकत ले के आँखों में!
वो उनका देखना तौबा!!
या खुदा हम उन्हें देखें!
कि उनका देखना देखें!!
उस चांद को बहुत गुरूर है,!
कि उसके पास नूर है!!
अब मैं उसे कैसे समझाऊं!
मेरे पास कोहिनूर है!!
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम!!
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम!
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम!!
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम!
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं!
लेकिन जहाँ तुम नही,!!
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!
जब खामोश निगाहों से बात होती है,!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है!!
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में!
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है!!
आप खुद नही जानती!
आप कितनी प्यारी हो!!
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,!!
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता!
आप कल भी हमारी थी!
आप आज भी हमारी हो!!
तेरी चाहत में मैं कही खो जाऊं!!
इस कदर सनम तुमसे इश्क फरमाऊं!
One sided love quotes in hindi
अपने बेजुबान इश्क को एक नया मोड़ देता हूं!!
तेरी चाहत को अपनी धड़कन से जोड़ लेता हूं!!
चुमकर तुम्हारे माथे को!
तुम्हे दीवाना बनाऊंगा!!
इजहार ए इश्क बया कर!
तुम्हे बाहो में भर दुनिया घुमाऊंगा!
खुदा करे वो मोहब्ब्त जो तेरे नाम से है,!
हजारों साल गुजरने पर भी जवान ही रहें!!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते !!
हो मोहब्ब्त का, कभी खुद से भी!
पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!!
रहने दो अपनी जुल्फें चेहरे पर!
यूं ही, ये चांद बादलों में ज्यादा !!
हसीन लगता है!
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं !!
ख़ुशनुमा हूँ,तुम ही तो हो मुझमे मैं!
खुद में कहाँ हूँ!!
बर्बाद कर दिया मुझे तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता..!!
“कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,!!
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,!
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,!!
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है !!
तुम्हाराहमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं!
बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई!
ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,!!
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,!
तुम्हारे चेहरे के अलावा, ना कोई चेहरा है इन आँखों में,!
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है!
एक दिन तुमसे बात न हो, तो पल-पल मरते हैं हम!!
जब नहीं करना है इज़हार, तो क्यों करते हो प्यार,!
बहुत हो गई नैनों की लुका-छिपी अब लबों से करो इकरार!
कैसे कहूं दिल में क्या भूचाल है,!
मन में कितने उलझे से सवाल हैं,!!
सबकी तरह तुमने भी पूछा मेरा हाल,!
नजरे चुराकर हमने भी कह दिया सही है हाल-चाल!!
न खाना न पीना,!!
न जागना न सोना,!!
जानू बस आप ही मेरे होना!
बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के!!
तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!
Note : –दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Love Quotes In Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Love Quotes In Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।