बेवफ़ाई का दुख हम सभी ने कभी-ना कभी अनुभव किया है। यह वो अहसास होता है जब हमारे दिल को तोड़ा जाता है और हमें वो अहमियत नहीं मिलती जो हम उम्मीद करते थे। बेवफा प्यार में दर्द होता है, और यह दर्द अक्सर बहुत गहरा होता है। यह सच है कि बेवफा लोगों के साथ धोखा देने वाले लोग हमें बहुत ही खास तरीके से बेबसी का अहसास दिलाते हैं।
बेवफा होने का दुख अक्सर गीतों, कविताओं, और कहानियों में व्यक्ति किया जाता है, जो हमारे दिल की गहराइयों में छू जाता है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हमें सिखने का मौका देता है कि हम अपने रिश्तों को कैसे संरक्षित रख सकते हैं और कैसे दूसरों के साथ बवफ़ादारी से व्यवहार कर सकते हैं।
आज के इस लेख में, हम आप के लिए लेकर आये हैं ‘बेवफ़ाई’ से संबंधीत शायरियां जैसे बेवफा शायरी इन हिंदी, Bewafa shayari, Bewafa shayari hindi, Bewafa shayri in hindi, Bewafa shayari in hindi आदि देखने को मिलेंगे इनको आप अपनी दोस्तो या रिश्तारो के साथ शेयर कर सकते हैं ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
बेवफा शायरी इन हिंदी
देख हम दोनों बिछड़ कर कितने रंगीले हो गए !!
आँखे लाल मेरी हो गयी और हाथ पीले तेरे हो गए !!
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी तलब थी मुझको !!
अब तो तू ज़िन्दगी भी बन जाए तब भी क़ुबूल ना करूँ !!
हो सकें तो अपनी भलाई के लिए दूर रहो मुझसे !!
बहुत टूटा हुआ हूँ कहीं से चुभ सकता हूँ !!
अगर नहीं था प्यार तो बता देती मुझको !!
तेरी ख़ामोशी ने मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया !!
जिसकी मोहब्बत में सारी हदें पार करदी थी कभी हमने !!
आज उसी ने हमें हदों में रहना सिखा दिया !!
मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ !!
बस जितने दिन तक वफ़ा करोगी उतना मुझे वक़्त बता दो !!
तन्हाई में जीना सीख लो अभी भी वक़्त है !!
मोहब्बत चाहे जितनी सच्ची ही क्यों ना हो साथ छोड़ ही जाती है !!
मुझसे मोहब्बत का दिखावा नहीं कर ए पगली !!
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फ़र्ज़ी है !!
हम जाते थे मंदिर-मस्जिद मांगने जिसकी खैर !!
वो हमें छोड़कर गए समझ कर कोई गैर !!
एक बार दिल से पुकार कर तो देखो !!
आज भी तेरी ज़बान से मेरा ही नाम अच्छा लगेगा !!
तेरी यादें आज भी मेरे पास आती हैं !!
हो सकें तो अपनी तरह इनको भी बेवफ़ाई सिखा दो !!
लाश तो किसी बदनसीब ही लग रही थी !!
मगर कातिल के पैरों के निशान काफ़ी हसीन थे !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa shayari
अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो !!
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता !!
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है !!
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!
बेशक़ तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले !!
लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !!
मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है !!
अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !!
लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है !!
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है !!
बस यही सोचकर मैंने उससे कोई दवा नहीं मांगी !!
जो ज़ख्म देता है वो दवा कैसे दे सकता है !!
हमने तो कबके उतार दिए तेरी मोहब्बत के सारे क़र्ज़ !!
अब हो सकें तो मेरे ज़ख़्मो का हिसाब करदो !!
इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा !!
जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !!
शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में !!
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया !!
हमें क्या मालूम था उनकी दुनियां में हम जैसे हज़ारों हैं !!
हम ही पागल निकले जो उन्हें पाकर मगरूर हो गए थे !!
मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही है !!
जो भी हुक़ूमत करता है बर्बाद ही करता है !!
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार !!
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa shayari hindi
आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है !!
देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला !!
ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे !!
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !!
भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना !!
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में !!
वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना !!
मैं तुम्हारे पास आता हूं !!
भले ही मैं किसी और को जानता हूं !!
क्योंकि मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूं !!
तुम्हारी वो डगर मैखाना थी !!
तुम कब से आशिकों के जाम पीने लगे !!
तुम्हारा तो नाम ही था सनम बेवफा !!
तुम कब से वफा की आहें भरने लगे !!
अगर ना होती मेरी तकदीर बेवफा !!
तो आज हम धोकेबाज कहलाए ना जाते !!
तुम ना देती दर्द हमें तो !!
इस कदर महफिल से हम ठुकराए ना जाते !!
मेरा दामन दागदार है !!
हम बेवफा कहलाए जाते हैं !!
हर सितम सहकर जमाने का !!
बस हम कलम चलाए जाते हैं !!
जश्न मना रहे हैं मोहब्बत के दुश्मन !!
दुनिया उनकी डोली उठाये चली है !!
कैसे हो वफ़ा का यकीन !!
वो बेवफा डोली में मुँह छिपाए चली है !!
उस bewafa ने मेरे !!
यार के बदले मुझे दुःख ही दिया बस !!
तुझे दुःख दूं ये कभी नहीं होगा !!
क्यूंकि हमें बेवफा लोगों से भी नफरत नहीं आती है !!
उनसे वफ़ा के बदले हमें कुछ न मिला !!
मगर उनकी बेवफाई ने हमें ग़मों का समंदर मिल गया !!
रोती है आज मुझ पर मेरी बदनसीबी !!
बेवफा तूने मेरे साथ अच्छा बफा निभाया !!
जिसको मैंने समझा था अपना !!
वो भी मुझसे निकला पराया !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa shayri in hindi
बफा की किसे जरुरत है !!
मुझे बेवफा की तलाश है !!
तू भी प्यासा है मोहब्बत का !!
मुझे भी तेरी चाहत की प्यास है !!
दूर रह कर भी तुम मेरे करीब रहते हो !!
मुझे दिल से भुलाने की कोशिश ना करो !!
तुम होंगे सनम भले ही बेवफा !!
मगर मेरी बफा को आजमाने की कोशिश ना करो !!
हर इल्जाम सहा है प्यार में !!
आज ये जिल्लत भी उठाउंगी !!
तेरी खुशी के लिए मेरी जान !!
मैं खुद को बेवफा कहलाउंगी !!
समझा था जिसे हमने हमसफर !!
उसने दी बस प्यार में दगा है !!
फितरत है शायद ये उसकी !!
वो तो बस एक बेवफा है !!
तेरी निगाहों से जब हम दूर हो गए !!
बेवफाई करने के लिए मजबूर हो गए !!
एक तू ना भुला पाई मेरी मोहब्बत !!
हम अपनी नजर से गिरने के लिए मजबूर हो गए !!
ना थी कोई आस ना थी कोई उम्मीद !!
एक रोज आएगा आपका भी पैगाम ऐ वफा !!
आपका मिला पैगाम सर आँखों पे !!
मगर दुनिया कहती है मुझे सनम बेवफा !!
एक छोटी सी खता के बदले में !!
आज बेवफा कहलाई जाती हूँ !!
दुआ करती हूँ तेरी खुशी की !!
आज खुद की नजरों में गिर जाती हूँ !!
बिना चिराग के रौशनी नहीं होती !!
तुम जालाना चाहती हो शमां महफिल में !!
पहले की तुमने बेवफाई मुझसे !!
अब रुस्वा करना चाहती हो महफिल में !!
हर मर्ज का इलाज है मेरे पास !!
तेरे दिल पे मैं मलहम लगा दूँगी !!
तू भूल चुका है चलन वफ़ा का !!
मैं बेवफा को भी वफा सीखा दूँगी !!
कैसे ना करे यकीन तेरी बेवफाई का !!
जब तेरे दर पे सारा बाजार लगता है !!
बदनाम होती है मेरे प्यार की वफा !!
जब सरे बाजार तेरे प्यार का व्यापार होता है !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa shayari in hindi
खुशी मुबारक हो मेहबूबा तुम्हें !!
उदासी आज मेरी पहचान बन गई !!
तेरी बेवफाई ओ हसीना आज !!
तेरे आशिक़ की पहचान बन गई !!
ढक दो कफन से चेहरा मेरा !!
हटा कर कफन मेरे चेहरे को शर्मसार ना करो !!
अब ना दो दुहाई अपनी वफा की !!
नाम लेकर वफा का उसे दागदार ना करो !!
जिसे रास नहीं आती वफा !!
वो तो बेवफा से ही दिल लगाएगा !!
जिसकी आदत है बस मयकशी !!
वो तो हर शाम पी कर लड़खड़ाएगा !!
जा रहे हो इस कदर मुँह मोड़कर !!
अभी तो मेरी मैय्यत को दफनाना बाकी है !!
अभी किस्सा छिपा है मेरी बेवफाई का !!
अभी तो तुम्हारी दास्तान बताना बाकी है !!
एक हसरत थी चाहत की !!
दामन बेवफाई का पाया है !!
ता उम्र की बफा सनम !!
इनाम बेवफाई का पाया है !!
बिखरी हुई लटें सुलझाकर तो देखो !!
एक बार हमसे नजरें मिलाकर तो देखो !!
फिर शौक से कह लेना साथी को बेवफा !!
एक बार मेरी बफा आजमा कर तो देखो !!
जख्मी दिल पर अब वार न करो !!
धोकेबाज कहकर मुझे शर्मसार ना करो !!
उठेगी मेरी भी अर्थी तेरे जनाजे के साथ !!
इसलिए बेवफा कहकर चाहत को दागदार ना करो !!
क्यों करते हैं लोग वफा !!
जब यहाँ पर दिल लगाने की इजाजत नहीं है !!
सभी के दिल में है वहशत बेवफाई !!
यहाँ किसी को प्यार की इजाजत नहीं है !!
किस किस को दूँ मैं दिल अपना !!
हर शख्स मुझे प्यार करता है !!
दुनिया पागल है या फिर मैं हूँ बेवफा !!
जिसे देखो वही मुझपे मरता है !!
अच्छी कीमत मांगी है प्यार की !!
ये मेरे प्यार की कहीं आजमाईश तो नहीं !!
खुद बेवफा हो तुम ओह आशिक !!
मुझे बेवफा बनाने की तुम्हारी ख्वाइश तो नहीं !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafai shayari
इतना ऊँचा उठ गए हो तुम !!
आसमान भी शर्म से सर झुकाने लगा !!
देख कर तेरी बेवफाई आज !!
मेरा दिल खून के आंसू बहाने लगा !!
हर दिल टूटा है इस जमाने में !!
किस्मत वालों ने नहीं मंजिल प्यार की पाई है !!
लाखों लोग यहाँ ऐसे हैं !!
जिन्हें वफा के बदले में मिली बेवफाई है !!
तुम खुद को पत्थर कहते हो !!
मैं पत्थर को पिघला दूँगी !!
जिसे दुनिया बेवफा कहती है !!
उसे भी चलन बफा का सिखला दूँगी !!
तकदीर बेवफा सही जानम !!
फिर भी मुकद्दर आजमाएंगे हम !!
तू सुने या ना सुने मेरी !!
फिर भी हाल ए दिल सुनाएंगे हम !!
शमां दिल में चाहत की जलाई नहीं जाती !!
एक बेवफा की याद दिल से भुलाई नहीं जाती !!
कैसे हाथ थाम लू ऐ हसीना मैं तुम्हारा !!
मुझसे रीत बफा की अब निभाई नहीं जाती !!
जान देना आसान नहीं होता !!
किसने जान देकर प्रीत निभाई है !!
इस खुदगर्ज जमाने में !!
सबने की हमसे बेवफाई है !!
वो मौत जिंदगी से अच्छी है !!
जिसमें तुमसे जुदा हो कर जीना पड़ेगा !!
तेरा सर होगा गैरों के आगोश में !!
तेरी बेवफाई का जहर हमें पीना पड़ेगा !!
चिराग जलते ही दिल जल उठता है हमारा !!
महफिल में बोली लगती है हमारी वफा की !!
सबकी नजर होती है हमारे बदन पे !!
लोग कीमत चुकाते हैं इस बेवफा की !!
क्या मिलता है बेवफाई में मुझे भी बताओ !!
बहुत सताई है ये दुनिया अब तुम न सताओ !!
बहुत ढूंढा है तुम्हे इस पागल दिल ने !!
आके मिल जाओ अब और न तड़पाओ !!
बहुत ही अजीब रिश्ता है!!
दिल आज भी धोखे में है !!
और धोखेबाज़ दिल में है !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa sad shayari
बेवफ़ाई क्या होती है !!
ये हम भी तुझे बता सकते थे !!
मगर तू रोए ये हमें गवारा नहीं है !!
मेरी मौत के बाद !!
मेरा दिल निकाल कर उसको दें देना !!
मैं चाहता वो हमेशा खेलती रहे !!
अगर वो ज़हर देकर मारते तो !!
दुनिया की नज़र में कातिल हो जाते !!
अंदाज़े क़त्ल देखिये जनाब इश्क़ करके छोड़ दिया !!
अब मायूस होकर क्यों बैठे हो !!
उसकी बेवफाई पर ए दोस्त !!
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है !!
अफ़सोस इस बात का है !!
मैं फ़ना हो गया और वो बदली तक नहीं !!
मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !!
उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था !!
धोखा भी खुद ही देती थी !!
और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी !!
लाखों ज़ख्म खाएं हैं एक और ज़ख्म सह लेंगे !!
तू लेजा अपनी डोली ख़ुशी से !!
हम तो अपने जनाज़े को ही अपनी बारात कह लेंगे !!
बुरा ना कहो इश्क़ को ए दुनियां वालों !!
मोहब्बत तुम्हारी बेवफा निकली !!
और बुरा इश्क़ को कहते हो !!
बड़े अजीब लोग है इस दुनियां में !!
जिनकी ज़िन्दगी के अजीब से मक़सद है !!
खुद चाहे बेवफा है मगर तलाश वफ़ा की है !!
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम !!
जिंदगी से रूठ गए थे हम !!
जीने की कोई वजह बची नहीं अब !!
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafai ki shayari
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की !!
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की !!
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं !!
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की !!
उसको बेवफा कैसे कह दूँ !!
जिसको चुना था हमने !!
दिल उदास हो जाता है !!
उसकी बेवफाई पे जो प्यार था !!
अपना और पसंद थी अपनी !!
दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ !!
मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ !!
किसी को अपना दर्द नहीं दिखता !!
कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं !!
तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था !!
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे !!
भूल हमारी थी उससे चाहत लगा बैठे !!
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे !!
तेरी बेरुखी देख कर दिल करता है !!
तुझसे बहुत दूर चला जाऊँ !!
आसमान के इन तारो मे कही खो जाऊँ !!
मेरे प्यार की कदर नहीं है उस पत्थर दिल को !!
हमारी वफाओं को याद करके रोयेगी !!
समझ लीजिए कि जो आपके !!
जरा-से इल्जाम पर आंसू बहाता है !!
वह आपको सबसे ज्यादा प्यार करता है !!
जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है !!
मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिन पे किया था !!
भरोसा उन्हें भी बेवफा बनते देखा है !!
अब दोस्तो के दिलो में !!
दोस्ती के फूल नहीं खिलते !!
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं !!
इंतज़ार तो दिल से प्यार करने वाले भी कर सकते हैं !!
प्यार करने वाले लोग सब कुछ पसंद करते हैं !!
मुझे उसकी लापरवाही पसंद नहीं है !!
उस आदमी की चिंता मत करो !!
जिसने तुम्हें बीच में अकेला छोड़ दिया !!
क्योंकि वह कभी तुम्हारे साथ नहीं रहा !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa quotes in hindi
जो आदमी कॉल लॉग में !!
सबसे ऊपर हुआ करता था !!
वह अब ब्लॉक लिस्ट में है !!
समय के साथ वास्तव में !!
प्यार कभी नहीं बदलता है !!
अगर यह सच्चा प्यार है !!
सच में प्यार भी कितना अजीब होता है !!
जिसे मैं कभी नहीं जानता था !!
आज बहुत दर्द होता है !!
मैं आपको कितनी बार माफ कर दूं !!
पिछली बार भी मैंने एक ही बात कही थी !!
कि अब ऐसी गलती नहीं होगी !!
तुम्हारी मोहब्बत में और मेरी मोहब्बत में !!
बस इतना सा फ़र्क था !!
मुझे ज़िन्दगी गुज़ारनी थी और तुम्हें वक़्त !!
गरीब वो इतनी थी कि मोहब्बत में !!
उसके पास देने के लिए कुछ नहीं था !!
शायद इसलिए आखिर में धोखा ही दें गयी !!
हमने तो अपनी जान समझा था उसको !!
मगर ये भूल गए थे कि !!
जान तो एक दिन जानी ही होती है !!
मेरी मोहब्बत की राह इतनी भी मुश्किल नहीं थी !!
कुछ तो ज़माना खिलाफ था !!
कुछ वो दगाबाज़ निकली !!
बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था !!
तो कोई खबर ना थी !!
कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!
उसे भूल जाने का मशवरा !!
और अपनी ज़िन्दगी बनाने की सलाह !!
ये दो तोहफ़े दिए थे उसने मुझे आख़िरी मुलाक़ात में !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafai wali shayari
मोहब्बत सच में बहुत ही असाधारण होती है !!
रात की शुरुआत में ही प्यार सोता नहीं था !!
और अब जब वह चला गया है !!
तब भी वह रात को सो नहीं पाता है !!
जो खोने से डरता है !!
लेकिन एक दिन वह खो जाएगा !!
मैंने उसे खोते हुए भी देखा !!
जिससे मैं हारने के डर से रोने लगा !!
आप जो चाहते हैं !!
वह हर किसी में है !!
लेकिन हर किसी के पास !!
इसे पाने का सौभाग्य नहीं होता है !!
मैं खुश था मैं ठीक था !!
जब मैं अकेला था !!
जब तुम चले गए !!
तुमने मुझे क्यों देखा !!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क में मरीज को आराम नहीं आता !!
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले !!
ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ !!
दिल किसी के काम नहीं आता !!
जवाब है सब कुछ दे देना !!
जो लोग मेरे रिश्ते की !!
अहमियत को नहीं समझ पाए हैं !!
वो अब भी मेरी बातों को क्या समझेंगे !!
अब ये हालात हो गए हैं !!
मेरी ज़िन्दगी में !!
कि तेरा नाम आता है !!
तो मेरे चेहरे की मुस्कुराहट चली जाती है !!
कभी-कभी तो दिल करता है !!
छोड़ जाऊँ ये दुनियां !!
फिर ख्याल आता है मोहब्बत ना सही !!
नफ़रत तो मुझसे ही करती है !!
ये सच है कि वफ़ा करने वालों को !!
कोई याद नहीं करता !!
थोड़े बेवफ़ा होकर तो देखो !!
दुनियां याद करेगी !!
ये याद नहीं किस बात पर रूठी थी !!
वो या मैं रूठा था !!
बस इतना याद है हमारा साथ !!
बहुत छोटी से बात पर छूटा था !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa ke liye shayari
सुनने में आया है कि वो !!
अब किसी और से मोहब्बत करते हैं !!
अफ़सोस इस बात का है कि !!
वो अब भी दिलो का व्यापार करती है !!
हो सकें तो अपने क़दमों के निशां !!
मेरे दिल के रास्ते से हटा दो !!
वरना ये दिल चलते-चलते !!
फिर तुम तक आजाएगा !!
बेवफाओं की इस दुनिया में !!
ज़रा संभल कर चलना !!
यहाँ बर्बाद करने के लिए लोग !!
मोहब्बत का सहारा लिया करते हैं !!
वक़्त-वक़्त की बात है !!
वक़्त पर मत जा !!
आज तुमने मुझे भुला दिया !!
कल कोई तुम्हें भुला देगा !!
हमने भी ऐसे शख्स को चाहा था !!
जो आईने से भी नाज़ुक था !!
मगर ये नहीं मालूम था कि !!
दिल उसका पत्थर का है !!
मुझसे इतनी ही नफ़रत करती हो तो !!
कोई ऐसी दुआ माँग !!
जिससे तेरी दुआ भी पूरी हो !!
और मेरी ज़िन्दगी भी !!
बहुत ही बारीकी से तोड़ा है !!
उसने मेरे दिल का हर एक कोना !!
सच कहूँ तो मुझे आज भी !!
उसके हुनर पर नाज़ होता है !!
गुमराह किया होता तो !!
हम भी आज किसी की आरज़ू होते !!
बस गलती इतनी सी हुई !!
कि दिल को खोल कर रख दिया !!
अब कोई नहीं ख़रीदेगा !!
तुम्हारे आँसुओ को हीरो के दामों में !!
वो जो दर्द का सौदागर हुआ करता था !!
मोहब्बत छोड़ दी उसने !!
बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर !!
और कौन जान सकता है !!
मैं तो वो दीवाना हूँ !!
जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa status in hindi
मेरे मरने के बाद मेरी !!
मौत की खबर उसको ना देना दोस्तों !!
मुझे डर है कहीं वो इस ख़ुशी को !!
सुनकर पागल ना हो जाए !!
तेरी हालत से लगता है !!
तुझे बर्बाद करने में तेरे अपनों का ही हाथ है !!
वरना इतनी सादगी से बर्बाद !!
कोई गैर तो नहीं कर सकता !!
इसमें में भी शुक्र अदा करता हूँ !!
तुम्हें हासिल ना कर पाए हम !!
अगर हासिल होकर बिछड़ते तो !!
सच में क़यामत होती !!
मुझे मालूम था कि !!
तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है !!
मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी !!
चाहकर भी मना ना कर सकें हम !!
जाम पीकर भी ना खोते थे होश कभी !!
आज बिन पिए भी हम लड़खड़ाने लगे हैं !!
पहले कहती थी ये दुनिया हमको बेवफा !!
आज वो भी इल्जाम बेवफाई का लगाने लगे हैं !!
थी मजबूर साथ निभा ना पाई मैं !!
इसलिए माफ़ी मांगने आई हूँ !!
तुम समझते हो सनम मुझे बेवफा !!
वास्तविक हकीकत बताने आई हूँ !!
वफा करने के बाद भी !!
मुझे ही बेवफा बताया जाता है !!
लेकर नाम वफा का !!
फिर सूली पे लटकाया जाता है !!
मेरे होंठों पे फूलों की खुशी तो तुमने देखी होगी !!
मगर दिल में जो बसे हैं वो वीराने नहीं देखे !!
मेरी मजबूरियों में बेवफाई देखने वाले !!
छलकती इन आँखों से तूने आंसू नहीं देखे !!
जिसकी नजर हो बेवफा सनम !!
उसके दिल में मोहब्बत नहीं होती !!
जिसमें गैरत ही ना हो सनम !!
उसे किसी की चाहत नहीं होती !!
हद होती है सनम बेवफाई की !!
तूने हर सितम की इन्तेहाँ तोड़ दी !!
कब तक सहते हम जालिम तेरे दर्द !!
परेशान हो कर हमने दुनिया छोड़ दी !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा बेवफा शायरी इन हिंदी वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको बेवफा शायरी इन हिंदी वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।