one sided love caption
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं,!
जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं.!!
कुछ खुशबू सा लिखना था,!
क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं!!
सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है!
दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं.!!
कुछ रास्ता लिख देगा कुछ!
मै लिख दूंगा तुम लिखती जाओ!!
मुस्कील मैं मंजिल लिख दूंगा!
One sided love quotes in hindi
मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है!!
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और!
उन तस्वीरों से हुई बातें..!
कुछ लफ्ज़ हम आम लिखते है!!
पागल खुद को सरेआम लिखते है!
पिला दो अभी नशीली आंखों से!!
इन आँखों को हम जाम लिखते हैं!
मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती!!
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना!
बनाने के लिए.!!
One sided love quotes in hindi
जाम वो है जो भर के छलकता है!!
छलकता है प्यार वो है !
जो आंखो में झलकता है!!
झलकता है !
बदले-बदले से दिखते हो जनाब!!
क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है!
या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी.!!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,!!
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,!
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख!!
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है!
मुझे इश्क की बीमारी!!
ना होती अगर तुम इतनी!
प्यारी न होती!!