One sided love quotes in hindi for status
होले होले कोई याद आया करता है!!
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है!!
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं!!
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है!!
तू अफ़वाह जैसी हो गई है!!
तुझको जानने की ललक भी होती है और संदेह भी!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई!!
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई!!
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ!!
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई!!
One sided love quotes in hindi
चाहा ना उसने मुझे बड़ा फायदा उठाता रहा!!
मेरी ज़िन्दगी से वह बस खेलता रहा!!
ना उतरा कभी मेरी जिंदगी की समंदर में!!
बस किनारे पर बैठकर पत्थर फेंकता रहा!!
दिन हुआ है तो रात भी होगी!!
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी!!
वो प्यार है ही इतना प्यारा!!
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी!!
तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है!!
मैं तो तेरे लिए था पराया!!
अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है!!
One sided love quotes in hindi
ये तो जमीन की फितरत है कि!!
वो हर चीज को मिटा देती है!!
वरना तेरी यादों में गिरने वाले!!
आंसुओं का अलग समंदर होता!!
वह बात क्या करेगा जिसकी कोई खबर ना हो!!
वह दुआ क्या करेगा जिसका कोई असर ना हो!!
कैसे कह दूं कि लग जाए हमारी उम्र आपको!!
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो या ना हो!!
One sided love quotes in hindi
मेरे प्यार को उसने प्यार ही कब समझा!!
मेरे इकरार को कब इकरार ही समझा!!
मोहब्बत बेपनाह की हमने उससे!!
पर उसने हरदम मजाक ही समझा!!
अक्सर ऐसा होता है कि!!
जिस रिश्ते को हम अपनी ज़िन्दगी मान के चलते हैं!!
वो असल में हमसे ही हमारी ज़िन्दगी छीन रहा होता है!!
इसे भी पढ़ें :-