425+ Best Boys attitude shayari 2 line in hindi | बेस्ट एटिट्यूड शायरी 2 लाइन

2 line attitude shayari

चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद इतनी भी तेरी

समन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान !!

मंजूर है वो डगर,
जहां Attitude से हो सफर !!

तुम सवाल हम जवाब,
तुम ईंट तो हम पत्थर..!!

Boys attitude shayari 2 line

सपने हमेशा बड़े देखो,
सोच तो लोगों की छोटी है ही..!!

ना ऐसा कोई है ना होगा जो मुझे
Challenge करे,और जीतने का दम भी रखे..!!

हम Royal Attitude रखते हैं
और लोगों को लगता है,
हमारी आदतें खराब हैं..!!

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है..!!

Boys attitude shayari 2 line

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु..!!

हम उस ऊंचाई पर है,
जहा तुम्हारे सर से ज्यादा ऊंचाई पर हमारे पांव रहते हैं..!!

किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो..!!

लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,
क्यूंकि उनका काम था और हमारा नाम था..!!

Leave a Comment