425+ Best Boys attitude shayari 2 line in hindi | बेस्ट एटिट्यूड शायरी 2 लाइन

Attitude quotes in one line

खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है..

हम भी नवाब हैं लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं।

हार की परवाह करता
तो मैं जीतना छोड़ देता
लेकिन “जीत” मेरी जिद है
और जिद का मैं बादशाह हूं!

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे ।

Boys attitude shayari 2 line

बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो
वह बनना है मुझे !

रहते हैं आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं!

Boys attitude shayari 2 line

टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम !!

यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी
बाप लगते हैं

इश्‍क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं
क्‍योंकि इश्‍क गुलामी चाहता है
और हम आजादी!

Leave a Comment