Boys attitude shayari in hindi
हम अपनी इस अकड़ पर
थोड़ा गरुर करते हैं
किसी से प्यार हो जाए ना,
नफरत भरपूर करते हैं।
हम जरा खामोश क्या हुए \
नादान कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे
इस फरेब भरी दुनिया में
सच्चा प्यार कही गुम नाम है
ये इश्क की गलियां
खुद में ही बदनाम है..!
Boys attitude shayari 2 line
अपने जुल्म और सितम
का हिसाब क्या देंगे
जो खुद बेवफा हो
वो उसका जवाब क्या देंगे..!
जिंदगी के हर मोड़ पर
हम मौत को गले लगा बैठे
इश्क करने चले थे
इस खता की सजा भी पा बैठे
तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है!
Boys attitude shayari 2 line
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं
जिसने रिस्क से इश्क कर लिया ना
कसम से इतिहास नहीं भूगोल बदल देगा।
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा ।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।