201+ Best Nature quotes in hindi | बेस्ट नेचर कोट्स ईन हिंदी

Natural beauty quotes in hindi

धरती गगन हवा पवन ये सब !!
प्रकृति के फूल हैं,इनके एहसास !
ही गुलों की खुशबू और गुलशन का उसूल हैं!!

क़ुदरत क्या कहती है कैसे,!
कहती है क्यों कहती हैं!!
ये तो ऊपर वाले की आवाज़ हैं,!
जो हमेशा कायम रहती हैं!!

तुम्हारी गलतियां एक दिन तुम्हारा काल बनेगी!
पेड़ लगाओं और अपनी गलतियों को सुधारों!!

Nature quotes in hindi

गर करोगे पेड़ और पौधों को नष्ट,!
जल्द ही खत्म हो जाएगा मानव !!
जीवन का पूरा चक्र.!

जो गर आज काटोगे तुम पेड़-पौधे,!!
तो कल नहीं होगी हरियाली,!
कल जो होगी संतान तुम्हारी, !!
वो फिर कैसे काटेगी जिंदगानी!

पहाड़ों ने टूटकर रास्ता तोड़ दिया,!!
नदियों के वेग ने घर तेरा बहा दिया,!
तबाही के इस मंजर ने तुझे अंदर तक दहला दिया,!!
ये सब तेरी करनी है, जिसका सिला प्रकृति ने दिया!

Nature quotes in hindi

नदी मर जाएंगी, पर्वत मर जाएंगे,!
हवा, मिट्टी और पेड़ भी मर-मर जाएंगे,!!
नहीं रोका तूने प्रकृति संग खिलवाड़,!
तो खत्म हो जाएगी जीने की आस!!

यदि आप प्रकृति का अध्ययन करते हैं, !
प्यार करते हैं और प्रकृति के करीब रहते !!
हैं तो यह आपको कभी निराश नहीं होने देगा!

Nature quotes in hindi

हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ!!
और प्रदूषण रहित प्रकृति देनी है!

अगर आज हम प्रकृति की परवाह .!!
करेंगे तो ये आने वाले समय में हमें !
स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी!!

Leave a Comment