Motivational Whatsapp Status in Hindi
इज़्ज़त करना सीखो !
वरना सरेआम !!
ठुकराए जाओगे,!
इसे भी पढ़े:- Best Attitude caption in hindi
खिलौना बनना चाहते !
हो या खिलाड़ी.!!
ये आप पे निर्भर है!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
फिक्र करते हो अपनी तो खुश !
रहा करो,,मंज़िल पाना है !!
तो मेहनत किया करो!
दौलत तो विरासत में भी!
मिल जाती है, दोस्तों!!
लेकिन पहचान अपने दम !
पर ही बनानी पड़ती है:!!
रोना बंद कर, अपनी तकलीफों!!
से खुद लड़ना सीख’!
क्योंकि साथ चलने वाले भी !!
शमशान से आगे नहीं जाते!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं!
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं!!
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत.!
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं,!!
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या !
मज़ा है जीने में. !!
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं !
जब आग लगी हो सीने. में!!
ऐ इंसान °° इस ज़मी पर बैठ kar!!
तू क्यों आसमान देखता है,!
अपने पँखो को खोल ये ज़माना !!
तो सिर्फ उड़ान देखता है•!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
जिंदगी में किसी से अपनी!
तुलना मत करना,!!
जैसे चाँद और सूरज की तुलना!
किसी से नहीं की जा सकती:!!
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है’!
संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता,!!
मंदिर जाकर भगवान् नहीं मिलता,!
पथ्थर को तो इसलिए पूजते हैं लोग.!!
क्यूंकि विश्वास ,के लायक इंसान नहीं मिलता!
कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं!!
मगर आज, झूठ की पहचान बहुत है!
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी.!!
यूँ तो कहने को इंसान बहुत हैं।
Motivational Whatsapp Status in Hindi
जीवन में आपको रोकने टोकने वाला कोई है,
तो उनका अहसान मानिये “क्योंकि जिन बागों
में माली नहीं होते वो बाग़ जल्दी ही उजड़ जाते है,!
किसी की मज़बूरियों पे ना हँसिये’!!
कोई मज़बूरियां खरीद कर नहीं लाता!
डरिये वक़्त की मार से: बुरा ‘वक़्त किसी को बता कर नहीं आता!!
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी’
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना!!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,,
अभी तो सफर का इरादा किया है,,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं ,खुद से वादा किया है,,
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो,,,
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो!!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा!
हर कदम पे तेरे.. दुनिया का सलाम होगा::
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा,,
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है-!
देखता ये जहां सारा है. !
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन.
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है!
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन!!
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है!!!
इसे भी पढ़े:- Best Vasant Panchami
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं,
और असफल होकर*
हम दुनिया को जान जाते है,
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी!!,
बुरी आदत नही! बल्कि आपकी काबिलियत है!
जो, उसे ये काम करने पर मजबूर करती है..!!
Motivational Whatsapp Status in Hindi
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम!
होता है “और जिंदगी में इंसान का !!
सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है!!
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में !!
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले;
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं!!
अपने हौसले बुलंद कर.!
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,!!
बस आगे बड़ता जा,!
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है,!!
सफर की शुरुआत करने वाले ही
मंजिल पार करते हैं.!
एक बार मंजिल की ओर चलने
का होंसला तो दिखाओ!!
जिन्दा दिल मुसाफिरों का तो
रास्ते भी इंतज़ार करते हैं!!
जीवन की असली उड़ान भरना
अभी बाकि है*!
जीवन के कई इम्तिहान पास
करना अभी बाकि है!!
अभी तो हाथ में ली है बस
मुट्ठी भर जमीन!
अभी पूरा आसमान नापना बाकि है,!!
जब पहाड़ चढ़ने के ठान ली है,!
तो उचाईयों से क्या डरना!!
जब अपना नसीब खुद लिख लिया है!
तो इस जालिम दुनिया से क्या डरना.!!
गुमराह वो नहीं जिन्हे मंजिल अब तक मिली नहीं.!
गुमराह तो वो हैं जो घर से अब तक निकले ही नहीं”!!
कामयाबी के रास्ते में पीछे मूढ़ के ना देख í
कोई भी साथ नहीं मिलेगा.!!
बढ़ता चल तू अकेला ही अपने मंजिल की ओर.!
कामयाबी के बाद तुझे सारा जहां खड़ा मिलेगा !!
मैं क्यों डरूं, कि ज़िन्दगी में क्या होगा,,!
मैं क्यों सोचूं कि अच्छा-बुरा क्या होगा,,!!
आगे बढ़ता रहूँगा अपनी मंज़िल की ओर, !
मिल गई तो ठीक हैं वरना तजुर्वा तो होगा, !!
सीढ़ियां तो, उन्हें मुबारक, !
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, !!
मेरी मंज़िल तो आसमान हैं.. !
और रास्ता मुझे खुद बनाना है,, !!
जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,!
बिना मेहनत के हासिल तख्तो-ताज नहीं होते,!!
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी, !
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते, !!
मंजिल सामने हो तो रास्ता ना मोड़ना,!!
मन में जो भी हो ,सपना वो मत तोड़ना,!
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किलें आपको,!!
बस सितारो, को छूने के लिए जमीन ,मत छोड़ना!
बड़े ,लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना!
जहां दरिया मसंदर से मिला, दरिया नहीं रहता!!
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो!
तो एक बात जरूर याद रखना!!
बेशक पांव फिसल जाए!
पर जुबान कभी फिसलने ना देना, !!
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते!!!
बहा के पसीना मंजिल को पाना पडता है,
तरक्कीयां दहेज में नही मिलती!!
इन्हें कमाना पड़ता है,,
जिसने कहा कल, दिन गया टल;
जिसने कहा परसों..बीत गए बरसो
जिसने कहा आज, उसने किया राज,,!
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,,*
होके निराश मत बैठना ऐ यार,!!
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार,
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,!!
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं!
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं!!
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं,!
मंजिल उन्हीं को मिलती है,,
जिनके सपनों में जान होती है,,
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है.
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं!
मुस्कुराना सीखो!!
अगर सीखना है सूर्य से तो !
डूबना नहीं उठना सीखो, !!
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो !
राह पर चलना नहीं!!
राह का निर्माण सीखो!
तू जिंदगी को जी, उसे समझने!
की कोशिश ना कर! चलते वक़्त!!
के साथ तू भी चल, वक्त को बदलने की!
कोशिश ना कर,दिल खोल कर साँस ले!!
अंदर ही अंदर! घुटने की कोशिश ना!
कर..कुछ बाते रब पर छोड़ दे. सब!!
कुछ खुद सुलझाने की कोशिश ना कर!
जीतने का मजा तब ही आता है!!
जब सभी आपके हार,,
का इंतज़ार कर रहे हो!!!
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब!!
आता है जब वह!
अपने आप को कमज़ोर!!
और हारा हुआ पाता है,!
हाथ की लकीरों की ताक़त का !!
अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है!!
की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत !
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है!!
मंजिल उन्ही को मिलती है!!
जिनके सपनों में जान, होती है!
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों!!
से उड़ान होती हैं।
खुदी को कर बुलन्द इतना !!
कि तकदीर से पहले!
खुदा बंदे से खुद पूछे !!
बता तेरी रजा क्या हैं,!
मंजिल मिले न मिलये ये !
तो मुक्कदर की बात है!!
हम कोशिश भी न करे ये !
तो गलत बात है।।
चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है!!
धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है!!
प्रार्थना करना मतलब परमेश्वर से बात करना है!!
वह आपको जानते हैं!!
आप निम्नलिखित प्रार्थना करें ऐसा हम सूचित करते हैं!!
जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं!!
यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ!!
तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा!!
जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ!!
यही तुम्हे बचाएगा!!
अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते!!
तो वह तुमको नष्ट कर देगा!!
अगर तू गरीबों की सुधि लेगा!!
तो तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमक उठेगा!!
मैं तुम्हारी आयु बढ़ाऊंगा!!
और तुम्हारी जवानी को!!
उकाब के समान नया कर दूंगा!!
प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ!!
विदेशियों व निर्वासितों की तरह!!
पापी इच्छाओं से बचें!!
जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं!!
जैसे एक पिता अपने बच्चों को संभालता है!!
वैसे ही मैं भी तुम्हें संभालूँगा!!
हम गवाहों के इतने बड़े बादल से घिरे हैं!!
चलिए हम वो हर एक चीज जो बाधा डालती हो!!
और उस पाप को जो हमें इतनी आसानी से उलझा देता है!
उसको फेंक दें और हम उस दौड़ को पूरी दृढ़ता के साथ!! दौडें जो हमारे लिए निर्धारित की गयी है!!
मैं तुम्हें उठाए रहूंगा!!
मैं ने तुम्हें बनाया और तुम्हें लिए फिरता रहूंगा!!
मेरे भाइयों और बहनों, मजबूती से खड़े हो जाओ!!
कुछ भी तुम्हे हिला न पाए!!
हेमशा खुद को पूरी तरह से परमेश्वर के काम में लगा दो!! क्योंकि तुम्हे पता है कि!!
ईश्वर के लिए किया गया तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ नहीं है!!