Good Morning Status Hindi With images
अर्ज किया है, चाय के कप से
उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
,,,,,VERY Good Morning,,,,,
चाँदनी रात अलविदा कह रही है
थोड़ी सी हवा दस्तके दे रही है
उठकर देखो नजारों को जरा
प्यारी सी सुबह आपको
Good Morning कह रही है।।
मंजिल मिले ना मिले ये तो,,
मुकद्दर की बात है; हम कोशिश,,
भी ना करें ये तो गलत—बात है!!
,,सुप्रभात
Good Morning Status Hindi
खिलखिलाती सुबह
ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने
आपके लिए रंग बिखेरा है,,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट☺️ के बिना
सब अधूरा है। ।शुभ प्रभात।,,
जहां सूर्य की किरण हो,,,
वहीं प्रकाश होता है,,,
और जहां प्रेम की भाषा हो,,
वहीं परिवार होता है ।।
शुभ प्रभात आपको और आपकी परिवार को ☺️,
एक अच्छी शुरुआत के लिए,,,
कोई भी दिन बुरा नही होता।।
,,,,,,,,Good Morning,
Good Morning Status Hindi
जब तक तुम्हे अपने आप पर विश्वास नहीं हो,
तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हो !
,,,Good Morning Have A Great Day.।।
उन सभी इच्छाओं को जाने दो जो तुम्हरी प्रगति रोकते हैं,।।
और अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो ।।
,,,,,,,,,शुभ प्रभात,,,,,,,,
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,!
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !!
गुड मॉर्निंग,,,
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,!
छोटे को,, कभी मत भूलना–क्योंकि !!
जहां सुई का काम,, हो,वहां तलवार !
काम नहीं करती!!
शुभ प्रभात,,,
Good Morning Status Hindi
हर सूर्यास्त हमारे· जीवन से एक !!
दिन कम कर देता,, है। लेकिन हर!
सूर्योदय हमें आशा भरा एक !!
और,, दिन दे देता है,!!
शुभ प्रभात।।!