325+ Best Gangster shayari in hindi | बेस्ट गैंगस्टर शायरी ईन हिंदी

Short gangster quotes in hindi

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना;
पहले भी कई तूफानो का रुख मोड़ चुका हूं!!

अकेले है मुझे कोई गम नहीं;
जहां इज्ज़त नहीं वहां हम नहीं!!

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है;
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है!!

Gangster shayari in hindi

जिंदगी में एक सबक मिला;
अकड़ में रहो;
तो लोग औकात में रहते हैं!!

मैं ज़िन्दगी में नोटो का नहीं;
चेहरो का हिसाब रखता हूं!!

हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान, कही ओर जाके दो!!

Gangster shayari in hindi

अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी

लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है!!

उम्र पर मत जाइए जनाब,
वह तो एक संख्या है,
दम पूरा सिस्टम खिलाने का रखते है!!

भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तो को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते है

Leave a Comment