351+ Best Dard bhari shayari in hindi | बेस्ट दर्द भरी शायरी ईन हिंदी

Dard bhare status hindi

मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो !
क्या उसे नहीं मालूम की उसके !!
बिना मेरा दिल नहीं लगता !

बिन मेरे रह ही जाएगी कोई न कोई कमी !
तुम ज़िंदगी को जितनी मर्जी सँवार लेना !!

रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में !
दगाबाज़ हो सावन तो क्या !!
हम खुद ही बरस लेंगे !

Dard bhari shayari in hindi

बिछड़ के मुझसे तुम अपनी कशिश न खो देना !
उदास रहने से चेहरा ख़राब होता है !!

बहुत जी लिये उनके लिये !
“जो मेरे लिये” सब कुछ थे !!

ख्वाहिश ये हैं कि तू मेरी हो !
या फिर ये ख्वाहिश तेरी हो !!

जिक्र तेरा हुआ तो हम महफ़िल छोड़ आये !
हमें गैरों के लबों पे तेरा नाम !!
अच्छा नहीं लगता !

Dard bhari shayari in hindi

जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें !
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है !!

किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल !
कोई रहता भी नही !!
और कमबख्त बिकता भी नही !

Dard bhari shayari in hindi

खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है !
ये यादे तेरी अजीब दौलत है !!

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं !
तुम हमें ढुंढो. हम तुम्हे ढुंढते हैं !!

Leave a Comment