351+ Best Dard bhari shayari in hindi | बेस्ट दर्द भरी शायरी ईन हिंदी

Dard bhari shayari

ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे !
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे !!
ये मत पूछना किसने दर्द दिया !
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे !!

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है !
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है !!
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना !
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है !!

कांटो सी चुभती है तन्हाई !
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई !!
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे !
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई !!

Dard bhari shayari in hindi

हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए !
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए !!
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी !
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए

याद किया करो जनाब !
वरना याद किया करोगे.

ये जो तुमने अपना अन्दाज बदला है !!
वाकई मे बदला है.. या फिर !
किसी बात का “बदला” है !!

Dard bhari shayari in hindi

ये मोहब्बत है या नफरत कोई !
इतना तो समझाए !!
कभी मैं दिल से लड़ता हूँ कभी !
दिल मुझ से लड़ता है !!

मैं ख़ामोशी तेरे मन की !
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा !!
मैं एक उलझा लम्हा !
तू रूठा हुआ हालात मेरा !!

Dard bhari shayari in hindi

मैंने कहा आज झूठ का दिन हैं !
वो मुस्करा के बोले’फिर तुम मेरे हो !!

लफ्ज़… अल्फ़ाज़… कागज़ या किताब !
कहाँ कहाँ रक्खें हम यादों का हिसाब !!

Leave a Comment