351+ Best Dard bhari shayari in hindi | बेस्ट दर्द भरी शायरी ईन हिंदी

Shayari dard bhari zindagi hindi

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम !
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम !!
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला !
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम !!

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये !
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये !!
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें !
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये !!

मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे !
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे !!
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे !

Dard bhari shayari in hindi

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़ !
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़ !!
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़ !
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !!

ज़रा सी ज़िंदगी है’ अरमान बहुत हैं !
हमदर्द नहीं कोई ‘ इंसान बहुत हैं !!
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको !
जो दिल के करीब है !!
वो अनजान बहुत है !

वो रात दर्द और सितम की रात होगी !
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी !!
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर !
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी !!

Dard bhari shayari in hindi

दर्द कितना है बता नहीं सकते !
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे !
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे !!
उनसे क्या गिला करें !! भूल तो हमारी थी !
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे !!

Dard bhari shayari in hindi

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है !
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है !!
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो !
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है !!

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते !
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते !!
मर गए पर खुली रखी आँखें !
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते !!

Leave a Comment