351+ Best Dard bhari shayari in hindi | बेस्ट दर्द भरी शायरी ईन हिंदी

Dard bhari shayari image

सीसा हो या दिल हो!
आखिर… टूट जाता है !!

हर शक्स में देखने तेरा चेहरा !
जिंदगी बिता दी मुसाफिरों को देखते !!
बुढ़ापे में नज़र हुईं है कमजोर !
घुटने भी अब मुझे चलने नहीं देते !!

हर पल तुझे याद किया करते हैं !
सोते जागते नाम तेरा लिया करते हैं !!
ज़िंदगी का भ्रम रखा सब से जुदा !
ज़िंदगी का ज़हर चुपचाप पिया करते हैं !!

Dard bhari shayari in hindi

चलते रहेंगे जिंदगी में तो मिल जाएगी !
आपको तमन्नाओं की जमीन !!
तभी तो दुआएं होंगी पूरी और कहेंगे !
लोग आमीन सुम्मा आमीन !!

हमें नहीं अब ज़िंदगी ज़रूरत तेरी !
कभी ना देखेंगे अब खुशी सुरत तेरी !!
वो दिल अब टुट चुका हैं याराँ !
जिस में कभी सजी थी मूरत तेरी !!

लाख कोशीसो पर भी में दूर नही रह पाता !
मोहब्बत है या इबादत हो गई तुमसे !!

Dard bhari shayari in hindi

इल्म नही था इश्क़ हो जाएगा तुमसे !
जान जाती है तेरे रुठ जाने के बाद !!

दो बूंद बारिश क्या गिरी !
सबको लगा कोई दिलजला आशिक़ रो रहा है !!

शायरी एक नशा है दिल का हाल सुनाने को !
तुम क्या जानो आंखों से पी थी कभी उस जालिम के !!

मुड़ की बात है कलम युही नही चलती !
याद आते हो तो गजल बन जाती है !!

Leave a Comment