351+ Best Dard bhari shayari in hindi | बेस्ट दर्द भरी शायरी ईन हिंदी

Dard bhari shayari hindi

न जाने मेरी जिंदगी में !
खुशियों से कब राब्ता होगा !!
कमबख्त ये मुश्किल दौर भी !
ऐसा जारी है जो गुजरता नहीं !!

बस दर्द अश्क तन्हाई !
और तड़प क्या करेगी !!
मौत मेरी जिंदगी लेकर !

बहोत कुछ सीखा है !
जिंदगी से हमने भी !!
इजहार करने वाले ही !
हमेेशा मोहब्बत नहीं करते !!

Dard bhari shayari in hindi

इतनी भी बुरी ना थी जिंदगी !
जो तेरे आकर जाने से हुई !!
उम्र भर के साथ की चाह नहीं थी !
तो मुझे यूं आजमाने की जिद क्यों की !!

प्यार तो बहुत बाकी है !
पर दिलबर तेरी चाह नहीं !!
याद तो तेरी बहुत है मगर !
बस अब तू मेरी जिंदगी नहीं !!

ज़िंदगी हर घड़ी रूप बदलती हैं !
कदम कदम पर खुद सँभलती हैं !!
अँधेरों से हैं अब याराना अपना !
अँधेरों से अब एक रौशनी चमकती हैं !!

Dard bhari shayari in hindi

आसान नहीं होता मुश्किलों से लड़ना !
इंसान बनकर जिंदगी से भागना !!
अकेले राह नहीं कटती है कभी !
सब के नसीब में नहीं होता सच्चा साथ पाना !!

क्यों सताती हो मुझे !!
मेरी जिंदगी हरदम !
गुनाह क्या है मेरा जो !!
मुझे पल पल रुलाती हो तुम !

संवर जाओ ना मेरी जिंदगी तुम !
क्यो मुझे इतना सता रही हो !!
ख़त्म ना हो सकी तो तुम !
बर्बाद क्यों किए जा रही हो !!

मिलेगी चीजें आसानी से !
तो वह जिंदगी नहीं कहलाती !!
सबक देती है जिन्दगी !

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Nature quotes in hindi 
  2.  Best Leadership quotes in hindi 
  3.  Best Brother and sister quotes in hindi
  4. Best One sided love quotes in hindi 

Leave a Comment