Dard bhari shayari in hindi
कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची !
हम गरीबों ने बेकसी बेची !!
चंद सांसे खरीदने के लिए !
रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची !!
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
यूँ ना बर्बाद कर मुझे !
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से !!
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ !
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से !!
Dard bhari shayari in hindi
अब भला छोड़ के घर क्या करते !
शाम के वक्त सफ़र क्या करते !!
इश्क ने सारे सलीके बख्शे !
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते !!
बहुत रोती हैं ये आंखें !
ये दिल भी रोता है मेरा !!
न बाकी कुछ रहा मुझमें !
न बिगड़ा कुछ सनम तेरा !!
यहाँ सब खामोश है !
कोई आवाज़ नहीं करता !!
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता !
Dard bhari shayari in hindi
किसी को न पाना दर्द देता है !
पर किसी को पा कर खो देना !!
जिंदगी तबाह कर देता है !
बेताब हम भी है !
दर्द जुदाई कि कशम !!
रोता वो भी होगा !
नज़रे चुरा चुरा के !!
दिल तो है ही बड़ी अजीब सी !
हजारों से लड़ जाता है !!
मगर किसी एक से हार जाता है!
दिल तो है पर जाने क्यों !!
धड़का ही नही है कब से!
ये दुआ है मेरी रब से !!