351+ Best Dard bhari shayari in hindi | बेस्ट दर्द भरी शायरी ईन हिंदी

Akelepan zindagi dard bhari shayari

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके !
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके !!
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी !
और हम थे की इंकार न कर सके !!

मोहब्बत तो दिल से की थी !
दिमाग उसने लगा लिया !!
दिल तोड दिया मेरा उसने !
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !!

Dard bhari shayari in hindi

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है !
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है !!
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो !
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है !!

आँसू आ जाते है रोने से पहले !
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले !!
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है !
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले !!

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में !!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!

Dard bhari shayari in hindi

अगर फुर्सत के लम्हों में !
मुझे याद करते हो तो अब मत करना !!
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ !
मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं !!

दगा देकर भी हंसते रहते हैं !
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए !!
आजकल प्यार सरेआम बरसता है !
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए !!

हाले दिल वो प्यार से पूछने आए !
मेरी कमजोरी को वो परखने आए !!
कौन क्या है कहना मुश्किल है !
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए !!

उसने पूछा भी !
लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं !!
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी !

Leave a Comment