Mehndi quotes in hindi :- मेहंदी, भारतीय संस्कृति में सौंदर्य की मिठास का प्रतीक है। किसी भी शादी समारोह में सबसे पहले दो दिलो को जोड़ने के लिए मेहंदी की रस्म की जाती है। मेहँदी दुल्हन के हाथों में उसकी शादी के दिन खुछ ज्यादा ही निखरती है। माना जाता है की मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा होता है वर-वधु में प्रेम उतना ही गहरा होता है। यह रशम शादी से एक दिन पहले होती है। यह प्रेम को उजागर करने का उत्सव होता है।
इस लेख में, हम आप के लिए लेकर आये हैं ‘मेहंदी’ से संबंधीत शायरियां जैसे Mehndi quotes in hindi, Quotes on mehndi in hindi, Love mehndi quotes in hindi, Mehndi status in hindi, Mehndi par shayari आदि देखने को मिलेंगे इनको आप अपनी दोस्तो या रिश्तारो के साथ शेयर कर सकते हैं ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Mehndi quotes in hindi
खुदा-ऐ-रेहमत तू मेरा हो जाये !!
वरना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा !!
रचाये जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने !!
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा !!
वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई !!
अब मैं हुँ किसी और की ये मुझे बता कर रोई !!
कैसे कर लुँ उसकी मोहब्बत पे शक यारो !!
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई !!
उजली-उजली धूप की रंगत !!
भी फ़ीकी पड़ जाती है !!
आसमान के हाथों जब शाम !!
की मेहंदी रच जाती है !!
ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत !!
मुझे नुमाइश सी लगती है !!
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे !!
पराई सी लगती है !!
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको !!
जो चाहता है इस कदर !!
हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने !!
मेरा नाम छिपाकर !!
वो मेहंदी के हाथों में क्या !!
तराशेंगे नाम हमारा !!
जब नाम ही छुपा लिखा है !!
उनके हाथों में !!
मेहेंदी का है ये कहना !!
अपने पिया के संग रहना !!
मेहंदी के रंग का है ये कहना !!
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे !!
प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर !!
तेरा प्यार मेरे संग है !!
भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी !!
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी !!
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी !!
ये बात उसने खुद को समझाई होगी !!
उन आँखों की दो बूंदों से !!
सातों सागर हारे हैं !!
जब मेहँदी वाले हाथों ने !!
मंगल-सूत्र उतारे हैं !!
इसे भी पढ़ें : –
Quotes on mehndi in hindi
खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे !!
तुम मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर !!
पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
मेहंदी के धोके मत रह !!
ज़ालिम निगाह कर तू !!
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा !!
से तेरे लिपट रहा है !!
लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ !!
तो मिस्सी मुँह बनाती है !!
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ !!
तो मेहंदी रंग लाती है !!
शादी में लगी मेहँदी का रंग !!
कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने !!
आशिकों का दिल टूटता है !!

दोनों का मिलना मुश्किल है !!
दोनों हैं मजबूर बहुत !!
उस के पाँव में मेहंदी लगी है !!
मेरे पाँव में छाले हैं !!
होठों पर हंसी न हो !!
तो हाथों में मेहँदी नहीं लगाई जाती है !!
इश्क़ किसी और से हो !!
तो किसी गैर से शादी नहीं रचाई जाती है !!
भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी !!
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी !!
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी !!
ये बात उसने खुद को समझाई होगी !!
मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर !!
किसी और का घर बसाने चली है वो !!
मुझे बर्बाद करके !!
किसी और को बर्बाद करने चली है वो !!
मेहेंदी का है ये कहना !!
अपने पिया के संग रहना !!
मेहंदी के रंग का है ये कहना !!
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!
इसे भी पढ़ें : –
Love mehndi quotes in hindi
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको !!
जो चाहता है इस कदर !!
हथेली की मेहंदी में लिखा है !!
उसने मेरा नाम छिपाकर !!
शादी के सात फेरों के वक्त !!
खामोश खड़ा एक शख्स था !!
दुल्हन की मेहंदी में आज भी !!
बस उसका ही अक्स था !!
मुझे भी फ़ना होना था !!
तेरे हाथों की मेहँदी की तरह !!
ये गम नहीं मिट जाने का !!
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह !!
तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है !!
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है !!
रखा जब पाँव शीशे पर हुआ मदहोश आईना !!
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दों में न छिपाओ आँखों का तुम काजल !!
काश कि मेहँदी में तुम्हारी हमार नाम दिख जाए !!
इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है !!
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है !!
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!
वो जो सर झुका के बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराये बैठे हैं !!
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो !!
तो बोले हम तो हाथो में !!
मेहँदी लगा के बैठे हैं !!
वो जो सर झुकाए बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो !!
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी !!
लगाये बैठे हैं !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए !!
प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे !!
लिए रो रही होगी !!
मेहँदी है रचने वाली !!
हाथों में गहरी लाली !!
कहे सखियाँ हाथों में !!
अब कालिया खिलने वाली है !!
तेरे मन को तेरे जीवन को !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi status in hindi
इश्क़ का मेहँदी जब दिल पर चढ़ जाता है !!
तो ख़ुद की नजरों में इश्क़ का कद बढ़ जाता है !!
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी से सजना !!
का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं !!
फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है !!
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों पर रचाई है !!
तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है !!
तुम कहो या न कहो तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों !!
में जाने कब वो मेरी लकीर बन गई !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi par shayari
मेहंदी तुम्हारे हाथ की छूटने नही देंगे !!
दुनिया के सामने तुझे झुकने नही देंगे !!
करतूतें तो देखियें मेहंदी की !!
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !!
हमको अपना बनाये बैठे हैं !!
सनम मेहंदी लगाए बैठे हैं !!
तेरे हाथो की हिना देख कर ये आलम है !!
मैंने कुछ दिन से तो खाना भी नही खाया है !!
तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है !!
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें !!
खाने के बाद रंग लाती है !!
हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद !!
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर !!
लेकिन गौर नहीं करती मेहँदी का रंग !!
कितना गहरा निखरा हैं !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी !!
से सजना का नाम !!
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे !!
मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़ !!
चढ़ा था मेरी सांसों में !!
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो !!
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है !!
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!
माना कि सब कुछ पा लुँगा !!
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे !!
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi quotes for sister
किसी और के रंग में रंगने लगे है वो !!
मेरी दुनिया बेरंग कर !!
किसी गैर की याद में हँसने लगे है वो !!
दोनों का मिलना मुश्किल है !!
दोनों हैं मजबूर बहुत उस के पाँव में !!
मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं !!
मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर !!
किसी और का घर बसाने चली है वो !!
मुझे बर्बाद करके किसी और को बर्बाद करने चली है वो !!
पूछे जो कोई मेरी निशानी रंग हिना लिखना !!
आऊं तो सुबह जाऊ तो मेरा नाम सबा लिखना !!
बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना !!
वह आये महफ़िल मैं मेरे सामने बैठे हैं !!
अपने हाथों में मेरा दिल दबाये बैठे हैं !!
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथों मैं !!
मुस्कुरा के बोले जान मेहँदी लगाए बैठे हैं !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल !!
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाए !!
इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है !!
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है !!
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है !!
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है !!
तू हमेशा रहे मेरे साथ में !!
जल्दी मेहंदी रचे मेरे हाथ में !!
शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !!
मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं !!
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं !!
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi wishes for best friend
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!
पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी !!
बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी !!
वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा !!
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में !!
अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!
करतूतें तो देखियें मेहंदी की !!
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाये बैठे हैं !!
बहाना ये हैं की मेहंदी लगाये बैठे हैं !!
तेरे हाथों की मेहदी में मेरे प्यार का भी रंग हैं !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग हैं !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में !!
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi quotes for husband
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं !!
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं !!
मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो !!
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के !!
दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत !!
उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं !!
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन !!
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं !!
मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है !!
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
हाथों की लकीरों पर बड़ा गुरूर था !!
किसी और के नाम की मेहँदी ने तोड़ दिया !!
उसकी हाथों की मेहँदी का रंग बड़ा गहरा है !!
फिर भी आँखों में कुछ बूँद आंसू ठहरा है !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है !!
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi shayari images
मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है !!
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !!
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में !!
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं !!
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता !!
वक्त के साथ मेहंदी का रंग उतर जाता है !!
पर चाहत के रंग अपने दिल से कैसे उतारोगी !!
ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है !!
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे पराई सी लगती है !!
उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है !!
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है !!
मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह !!
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख !!
मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है !!
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
मेहँदी लगा लो उसके नाम की !!
जो मोहब्बत हो आप की !!
तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है !!
तुम कहो या न कहो !!
तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi love shayari
मेहँदी जो मिट कर हाथों पर रंग लाती है !!
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है !!
चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!
अगर मुहब्बत उनकी कमान की न होती !!
तो मेरे हाथों की मेहँदी भी यूँ लाल न होती !!
तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है !!
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है !!
मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी !!
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है !!
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है !!
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है !!
चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है !!
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई है !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी से !!
सजना का नाम जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक !!
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का !!
इसे भी पढ़ें : –
Mehndi sad shayari
रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले !!
क्या करू कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले !!
मेहंदी के पत्तों सा मुक़द्दर भी नहीं अपना !!
रंग उतना भी नहीं आया जितना पीसा गया !!
शादी में लगी मेहँदी का रंग कभी नहीं छूटता है !!
ऐसे मौके पर ना जाने कितने आशिकों का दिल टूटता है !!
मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी !!
हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं !!
मेहेंदी का है ये कहना अपने पिया के संग रहना मेहंदी के !!
रंग का है ये कहना रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो जो वक्त आने पर !!
सूख कर गिर जाते है बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!
अपने हाथों की लकीरों मे मुझको बसाले !!
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी मे मुझको रचाले !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Mehndi quotes in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Mehndi quotes in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook,instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।