225+ Best Independence day quotes in Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स ईन हिंदी

Happy independence day quotes

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे !!
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे !!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा !!
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा !!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

यह दिन है अभिमान का है माता के मान का !!
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ वीरों के बलिदान का !!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!

Independence day quotes in Hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा !!
हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तान हमारा !!
वन्देमातरम, जय हिन्द !!

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो !!
तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है !!
जय हिन्द !!

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है !!
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है !!
दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है !!

Independence day quotes in Hindi

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा !!
ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए !!
मेरा दिल और जां कुर्बान है !!

देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं !!
कह दो उन्हें सीने पर जो जख्म हैं !!
सब फूलों के गुच्छे हैं हमें पागल ही रहने दो,हम पागल ही अच्छे हैं !!

Independence day quotes in Hindi

क्या खूब मोहब्बत निभाई थी उन शहिदोने अपने देश से !!
की वक्त तक को ज़ुका दिया था !!
मोहब्बत के दिन को भी उन्होंने अपनी मोहब्बत से रुला दिया था !!

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है !!
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है !!
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Ajnabi Shayari Status in Hindi
  2.  Best Attitude Status in Punjabi

Leave a Comment