225+ Best Independence day quotes in Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स ईन हिंदी

76th independence day quotes in hindi

तहे दिल से मुबारक करते हैं !!
चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं !!
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए !!
उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं !!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !!

ये बात हवाओ को बताये रखना !!
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना !!
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की !!
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की !!
तोड़ता है दीवार नफरत की !!
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में !!
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जनम में !!

Independence day quotes in Hindi

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ !!
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का !!
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे !!
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी !!
और पूजे न गए, वीर !!
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी !!

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं !!
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं !!
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों !!
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है !!

Independence day quotes in Hindi

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना !!
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना !!
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने !!
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना !!

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे !!
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे !!
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ !!
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे !!

Independence day quotes in Hindi

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान !!
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान !!
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ !!
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान !!

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा !!
चमक रहा आसमां में देश का सितारा !!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ !!
की बुलंदी पर लहराते रहे तिरंगा हमारा !!

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम !!
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Bhojpuri shayari in Hindi images
  2. Best Attitude status for boys in Hindi

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Independence day quotes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Independence day quotes in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment