Happy teachers day shayari
जीवन की राह दिखाई आपने !!
मंजिल तक पहुंचाया आपने !!
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान !!
एक सफल इंसान बनाया आपने.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दिया ज्ञान का भंडार हमें !!
किया भविष्य के लिए तैयार हमें !!
है आभारी उन गुरुओं के हम !!
जो किया कृतज्ञ अपार हमें !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
गुरु जी अपने हम पर ऊपर किया !!
पड़ा लिखा कर हमको इतना ज्ञान दिया !!
सच है ये.. की भगवब ने ही !!
माता पिता के रूप में गुरु भी एक इंसान दिया !!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!
Teachers day shayari in hindi
साक्षर हमें बनाते हैं !!
जीवन क्या है समझाते हैं !!
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं !!
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं !!
जो बनाए हमें इंसान !!
और दे सही-गलत की पहचान !!
देश के उन निर्माताओं को !!
हम करते हैं शत-शत प्रणाम !!
गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया !!
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया !!
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी !!
मुझ जैसे नाकाबिल को भी इंसान बना दिया !!
Teachers day shayari in hindi
तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना !!
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना !!
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे !!
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से !!
भले ही माता – पिता अनपढ़ हो !!
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में !!
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की !!
किसी स्कुल में नहीं हे !!
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है !!
अंघियारा अज्ञान मिटाते है !!
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति !!
मार्ग पर हमें बढ़ाते है !!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य !!
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है !!
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे !! कि मैं हारा !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
इसे भी पढ़ें : –