250+ Best Motivational status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस-Couplesquotes

motivational whatsapp status in hindi

सब मिल ही जाए !!
तो तमन्ना किसकी करेंगे !!
प्यास बनी रहे जरुरी हैं !!

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा !!
तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे !!
मालिक नहीं !!

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की !!
वो हार गया !!
और जिसने खुद को बदल दिया !!
वो जीत गया !!

Motivational status in Hindi

सब कहने की बातें हैं !!
जो सबके साथ अच्छा करता हैं !!
उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता !!

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं !!
पीठ पीछे बात करने के लिए !!
पगार कुछ नहीं हैं !!
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं !!

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता !!
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे !!

Motivational status in Hindi

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने !!
इस बात ने तोड़े है की !!
लोग क्या कहेंगे !!

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है !!
अजीब बात है की !!
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही !!

सबसे तेज वही चलता हैं !!
जो अकेला चलता हैं !!
लेकिन दूर तक वही जाता हैं !!
जो सबको साथ लेकर चलता हैं !!

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं !!
वो तुम्हारे दुःख ,दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Attitude Status in Punjabi 
  2. Best Ghamand Shayari In Hindi 

Leave a Comment