Barish shayri 2 line
दूर जाकर भी मुझे तुम कितना सताते हो !!
इस सर्द मौसम में तुम बहुत याद आते हो !!
ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद !!
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ !!
जो मजा आपके इन्तजार में है !!
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है !!
मोहब्बत करने का कोई मौसम नही होता है !!
इस जमाने में कोई बेवफा हो जाएँ तो गम नही होता है !!
Mausam shayari in hindi
जब बेवफाई का मौसम आता है !!
बात करने का लहजा बदल जाता है !!
सर्द मौसम में आग लगाया ना करों !!
बाजार में जुल्फों को लहराया ना करों !!
Mausam shayari in hindi
हमें इस सर्द मौसम में तेरी यादें सताती हैं !!
तुम्हें एहसास होने तक दिसंबर बीत जायेगा !!
इसमें मौसम का क्या कसूर है !!
जब मेरी चाहत ही मुझसे दूर है !!
Mausam shayari in hindi
जब से तेरे ख़याल का मौसम हुआ है दोस्त !!
दुनिया की धूप-छाँव से आगे निकल गये !!
कब तलक दिल में जगह दोगे हवा के ख़ौफ़ को !!
बादबाँ खोलो कि मौसम का इशारा हो चुका !!
तब्दीली जब आती है मौसम की अदाओं में !!
किसी का यूँ बदल जाना बहुत ही याद आता है !!
हर किसी के जीवन में एक ऐसा वक़्त आता है !!
जिसे दिल से चाहों वो मौसम की तरह बदल जाता है !!
कुछ तो मौसम-ए-हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल भी !!
दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी !!
इसे भी पढ़ें :-