Barish shayari in hindi
साहिल. रेत. समंदर लहरें बस्ती .जंगल सहरा दरिया !!
खुशबू मौसम फूल दरीचे बादल सूरज चाँद सितारे !!
आज ये सब कुछ नाम तुम्हारे !!
वाह मौसम आज तेरी अदा पर !!
दिल को प्यार आ गया वो पास आई !!
और तू बारिश बनकर बरस
उस को भला कोई कैसे गुलाब दे !!
जिसके आने से बारिश का मौसम और गुलाबी हो जाता है !!
मौसम ने बनाया है निगाहों को शराबी !!
जिस फूल को देखूं वोही पैमाना हुआ है !!
Mausam shayari in hindi
कोई मुझ से पूछ बैठा ‘बदलना’ किस को कहते हैं !!
सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दूँ? “मौसम” की या “अपनों” की !!
दिल खुश हो जाता था जिसके मुस्कुराने से !!
ये मौसम बेरंग हो गया है उसके छोड़ जाने से !!
Mausam shayari in hindi
छु कर निकलती है जो हवाएँ तेरे चेहरे को !!
सारे शहर का मौसम गुलाबी हो जाता है !!
वाह मौसम तेरी वफा पे आज दिल खुश हो गया !! !!
याद-ए-यार मुझे आयी और बरस तू पड़ा !!
Mausam shayari in hindi
मेरे दिल को तोड़कर तू मिलने का बहाना न कर !!
दर्द हमने बहुत सहे है !!
इस मौसम को सुहाना न कर !!
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के !!
आया है अब तो मौसम कैसा खुमार बन के !!
मेरे दिल में यूँहीं रहना तुम प्यार प्यार बन के !!
जब इंसान की फितरत बदल रही हो तो !!
ये जरुरी नहीं की इंसान बदल गया !!
हो सकता है बाहर का मौसम बदल रहा हो !!
मौसमी रंग भी कितना रंगीन होता है !!
ठहरता है बस कुछ वक्त के लिए !!
पर फिर भी ये मौसम हसीन
इसे भी पढ़ें :-