Barish status in hindi
ये मौसम कितना प्यार है !!
खूबसूरत कितना यह नजारा है !!
इश्क़ करने का गुनाह हमारा है !!
मेरे सीने में धड़कता दिल तुम्हारा है !!
यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते !!
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते !!
जो आने वाले हैं मौसम उनका एहतराम करो !!
जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते !!
इस सर्दी के मौसम ने भी बोहोत सताया है !!
फिर तेरी यादों ने भी नींदो से हमें जगाया है !!
ठन्डे मौसम में भी हमे जोरों से रुलाया है !!
अकेलेपन से मुझे मेरे मित्रों ने ही तो बचाया है !!
भूली यादों को याद कर के आज रोया हूँ !!
भूले जख्मो को आज फिर से म भिगोया हूँ !!
तभी ठंडी के मौसम में भी लंबी चदर को तान सोया हूँ !!
Mausam shayari in hindi
इस हसीं शाम ने मौसम बना रखा है !!
वैसे पीता तो नहीं पर फिर भी !!
नशा पूरा चढ़ा रखा है !!
तेरी जुल्फों के साये में कई मौसम गुजरे है !!
हम तो मर ही गए थे !!
लेकिन जिए तेरे उस मौसम के सहारे है !!
मौसम की तरह बदलना तुम्ही ने सिखाया है !!
तभी तो आज ये चाँद तेरे लिए नहीं !!
तेरी दोस्त के लिए आया है !!
Mausam shayari in hindi
अरे बारिश का मौसम भी कुछ बता रहा है !!
खुले बाल कर उनका यूँ मेरी तरफ चले आना !!
ओह अरे मुझे शता रहा है !!
इस मौसम से सब परेशान है !!
नाक में झरना और झरने पर रुमाल !!
ये सब इसी मौसम की तो पहचान है !!
Mausam shayari in hindi
प्यार करने का मौसम नहीं आता हैं !!
पर जब तुम सामने आते हो !!
तो हर मौसम मजेदार बन जाता हैं !!
मौसम अच्छा हो गया है !!
लगता है मेरी जिंदगी में !!
तुम आने वाले हो !!
इसे भी पढ़ें :-