Thandi mausam shayari
मौसम की मिसाल दूँ या तुम्हारी !!
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते हैं !!
सर्दी में दिन सर्द मिला !!
हर मौसम बेदर्द मिला !!
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे !!
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ !!
नीचे गिरे पत्ते भी सुख जाया करते है !!
सर्दी के मौसम में जोड़े भी रूठ जाया करते है !!
आ देख मेरी आँखों के !! ये भीगे हुए मौसम !!
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हम !!
Mausam shayari in hindi
बलखाने दे अपनी जुल्फों को हवाओं में !!
जूड़े बांधकर तू मौसम को परेशां न कर !!
मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा !!
हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा !!
Mausam shayari in hindi
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड !!
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह !!
सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ !!
उसे भूलने की कोशिश आज भी करता हूँ !!
Mausam shayari in hindi
जैसा मूड़ हो वैसा मंजर होता है !!
मौसम तो इंसान के अंदर होता है !!
आज है वो बहार का मौसम !!
फूल तोड़ूँ तो हाथ जाम आए !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Mausam shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Mausam shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.